नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है कि इसमें बांग्लादेश पुलिस एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को उग्र भीड़ के हवाले करती दिख रही है. दावा है कि यह वीडियो दीपू दास के अंतिम पलों का है, जिन्हें मैमनसिंह में कथित ईशनिंदा के आरोप में पीट पीटकर मार दिया गया था.
हालांकि मीडिया की जांच में यह दावा पूरी तरह गलत पाया गया है. जांच में सामने आया है कि वायरल वीडियो दीपू चंद्र दास की लिंचिंग से जुड़ा ही नहीं है. यह वीडियो नवंबर महीने से इंटरनेट पर मौजूद है और घटना से पहले का है. बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन भी स्पष्ट कर चुकी है कि दीपू दास के खिलाफ ईशनिंदा का कोई सबूत नहीं मिला है.
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक को कॉलर पकड़कर घसीटते नजर आते हैं. इसी क्लिप को कई लोगों ने यह कहकर शेयर किया कि पुलिस ने दीपू दास को कट्टरपंथी भीड़ के हवाले कर दिया. भाजपा नेता तजिंदर बग्गा समेत कई लोगों ने इस वीडियो के साथ भावनात्मक दावे किए.
दीपू चंद्र दास रोते रहा 😭
— Chandan Sharma (@ChandanSharmaG) December 22, 2025
गिड़गिड़ाते रहा
लेकिन बांग्लादेश पुलिस ने उसे कट्टरपंथी मुसलमानों के हाथों मरने के लिए सौंप दिया
दीपू बार बह बार बोल रहा था
सर मैं निर्दोष हूं
सर मैं निर्दोष हूं
सर मैंने कुछ भी ग़लत नही किया
फिर भी बांग्लादेश पुलिस जो मुसलमानों से भरी हुई है,… pic.twitter.com/4wd3llhZ16
जांच में पता चला कि वीडियो सबसे पहले 18 नवंबर को बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल भोरर कागोज ने शेयर किया था. उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि ढाका कॉलेज के एक छात्र के साथ क्या हुआ. पूरा 47 सेकंड का मूल वीडियो देखने पर कई अहम बातें सामने आईं. वीडियो में युवक खुद को ढाका कॉलेज का छात्र बता रहा है. करीब नौ सेकंड पर वह कहता है कि वह ढाका कॉलेज से है.
वीडियो के 29 सेकंड के आसपास युवक यह भी कहता है कि डीसी के हस्तक्षेप से उसकी जान बची. आगे के हिस्से में पुलिस अधिकारी उसे जाने के लिए कहते हुए दिखाई देते हैं. यानी पुलिस उसे भीड़ के हवाले नहीं करती बल्कि छोड़ देती है.
वीडियो में युवक की टी शर्ट पर ढाका कॉलेज का लोगो और सेशन 2022 23 लिखा हुआ दिखता है. पीछे की तरफ मोमिन नाम भी छपा हुआ नजर आता है. इससे साफ होता है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कोई और है.
बांग्लादेशी पत्रकारों से भी पुष्टि कराई.
उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मसूद आलम हैं. जबकि दीपू दास की मौत मैमनसिंह जिले के भालुका उपजिला में हुई थी जो ढाका से करीब 90 किलोमीटर दूर है.