New Year 2026

जोहर की नमाज के बाद आज होगा खालिदा जिया का अंतिम संस्कार, जानें कहां दफनाया जाएगा शव

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज ढाका में जोहर की नमाज के बाद जिया उद्यान में किया जाएगा. कई विदेशी गणमान्य लोग अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

@JasADRxquisites x account
Km Jaya

नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख नेता खालिदा जिया का अंतिम संस्कार आज ढाका में किया जाएगा. उनके निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है और सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. खालिदा जिया का जनाजा जोहर की नमाज के बाद ढाका के शेर ए बंगला नगर स्थित जिया उद्यान में पढ़ा जाएगा. अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

80 वर्षीय खालिदा जिया का मंगलवार को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनके बड़े बेटे और बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने मंगलवार सुबह उनके निधन की पुष्टि की थी. खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने दो बार देश का नेतृत्व किया था. उनके निधन को बांग्लादेश की राजनीति के एक युग का अंत माना जा रहा है.

कहां होगा अंतिम संस्कार?

आसिफ नजरुल ने बताया कि अंतिम संस्कार संसद भवन के साउथ प्लाजा और उससे सटे मणिक मिया एवेन्यू क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनाजे में देश और विदेश की कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी.

भारत की ओर से कौन हो रहा शामिल?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका पहुंचेंगे. इसके अलावा कई देशों के प्रतिनिधि और राजनयिक भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. यह अंतिम संस्कार एक उच्च स्तरीय राजकीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जा रहा है.

क्या है पूरी योजना?

योजना के अनुसार खालिदा जिया के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह गुलशन स्थित उनके आवास फिरोजा ले जाया गया. वहां से उन्हें जाटीयो संसद के साउथ प्लाजा लाया गया जहां आम लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद जोहर की नमाज के बाद जनाजा अदा किया जाएगा.

खालिदा जिया को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पति और बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति एवं बीएनपी के संस्थापक जियाउर रहमान के बगल में दफनाया जाएगा. उनका अंतिम विश्राम स्थल शेर ए बंगला नगर स्थित जिया उद्यान होगा. प्रशासन का कहना है कि अंतिम संस्कार को शांतिपूर्ण और गरिमामय तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.