Balochistan Viral Video: 11 मई को सोशल मीडिया पर एक 30 मिनट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बेलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के कमांडर-इन-चीफ अल्लाह नजर बलोच ने भारत और वैश्विक समुदाय से बलूचिस्तान के समर्थन की गुहार लगाई है. वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान को बार-बार 'फासीवादी राज्य' कहा और भारत से 1971 में पाकिस्तान द्वारा समर्पित किए गए 93,000 हथियारों की मांग की.
नजर ने कहा, 'भारत हमें केवल वे 93,000 हथियार दे दे जो 1971 में पाकिस्तानी सेना ने बांग्लादेश में समर्पित किए थे, फिर देखिए हम पाकिस्तान के फासीवादी शासन के साथ क्या करते हैं.'
अल्लाह नजर ने पाकिस्तान की सत्ता संरचना पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक 'अपराधी और फासीवादी' राष्ट्र है, जिसका संचालन पंजाब के प्रभाव में होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह राज्य बलपूर्वक बेलोच लोगों को दबा रहा है, उन्हें गायब कर रहा है और उनकी हत्या कर रहा है.
BLF commander Dr Allah Nizar asks help from India to fight the occupying Pakistani forces in Balochistan. pic.twitter.com/9mQlToYp1m
— Zeennat Rana (@izeennatrana) May 12, 2025
नजर ने बताया कि बलोच लोग अपनी स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान की सेना और नेताओं को 'कठपुतलियां' बताया जो औपनिवेशिक मानसिकता से बलोचों को दबा रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने अपने ही नेताओं जैसे लियाकत अली खान और बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी.
नजर ने खुलासा किया कि सैकड़ों बेलोचों को गायब कर दिया गया है, उनकी हत्या कर सामूहिक कब्रों में दफनाया गया है. उन्होंने मुलतान के अस्पतालों में हाल ही में लाए गए शवों का भी हवाला दिया.
उन्होंने कहा, 'हम मानवता के मित्र हैं, हमें स्वतंत्रता से प्रेम है.' नजर ने यह भी स्पष्ट किया कि BLF निर्दोष नागरिकों को निशाना नहीं बनाता, बल्कि यह संघर्ष पाकिस्तान के राज्य तंत्र के खिलाफ है, न कि पंजाब या आम जनता के.