‘घर जाओ…’ ऑस्ट्रेलिया में फैल रहा नस्लवाद, स्वामीनारायण मंदिर पर हमला
Hindu Temple Defaced In Australia: ऑस्ट्रेलिया के ईस्टर्न मेलबर्न के उपनगर बोरोनिया में इस हफ्ते एक हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया और उसकी दीवारों पर नस्लवादी संदेश लिख दिए गए.
Hindu Temple Defaced In Australia: ऑस्ट्रेलिया के ईस्टर्न मेलबर्न के उपनगर बोरोनिया में इस हफ्ते एक हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया और उसकी दीवारों पर नस्लवादी संदेश लिख दिए गए. वाडहर्स्ट ड्राइव पर स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पर कुछ लोगों ने रेड कलर की ग्राफिटी बनाई जिसमें लिखा था घर जाओ… सिर्फ यही नहीं, इसमें अन्य नस्लवादी गालियां भी लिखी गई थीं. इसके पास के दो एशियाई रेस्टोरेंट किंग्सलैंड चाइनीज रेस्टोरेंट और चार्ल्स किंग डम्पलिंग में भी इसी तरह के मैसेज लिखकर तोड़फोड़ की गई.
पुलिस ने पुष्टि कर बताया है कि उसी रात माउंटेन हाईवे पर एक अन्य जगह (चिकित्सा केंद्र) पर भी हमला किया गया था. कुल मिलाकर, चार जगहों पर तोड़फोड़ की गई. अधिकारियों का कहना है कि सभी चार घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं और उन्हें गंभीर अपराध माना जा रहा है.
नस्लवादी व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं- विक्टोरिया पुलिस
विक्टोरिया पुलिस ने कहा, "हमारे समाज में इस तरह के नस्लवादी व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है." इस मामले की जांच अभी जारी है. विक्टोरिया में हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख मकरंद भागवत ने मंदिर पर हुए हमले को दिल दहला देने वाला बतया है. उन्होंने कहा कि मंदिर में शांति होनी चाहिए. लेकिन यह घटना पूरे समुदाय पर हमले जैसी लगती है.
विक्टोरिया की प्रीमियर, जैसिंटा एलन ने भी इस बर्बरता को घृणास्पद, नस्लवादी और बेहद परेशान करने वाला बताया है. इसका उद्देश्य भय फैलाना और समुदाय को अलग-थलग करना था. इस हमले को लेकर स्थानीय मल्टीफेथ नेटवर्क समेत कम्यूनिटी ग्रुप्स ने एकजुटता दिखाई है.
इसके अलावा कुछ ही समय पहले एक और घटना सामने आई थी जो काफी चौंकाने वाली थी. एडिलेड में 23 वर्षीय भारतीय व्यक्ति चरणप्रीत सिंह पर हिंसक हमला किया था. उनके अनुसार, हमलावरों ने उन्हें तब तक पीटते रहे जब तक कि वे बेहोश नहीं हो गए. इससे उन्हें काफी चोटें आई थीं. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.