menu-icon
India Daily

'इतिहास खुद बताएगा कि गद्दार कौन था...', निकोलस मादुरो के बेटे ने अपनी मां और जिंदगी की कसम खाकर किसे ललकारा?

हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई की. इसके बाद निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अपनी हिरासत में ले लिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद निकोलस मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो गुएरा का एक बयान सामने आया है.

Anuj
Edited By: Anuj
'इतिहास खुद बताएगा कि गद्दार कौन था...', निकोलस मादुरो के बेटे ने अपनी मां और जिंदगी की कसम खाकर किसे ललकारा?

नई दिल्ली: वेनेजुएला में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो गुएरा का एक तीखा और भावनात्मक बयान सामने आया है. उनका यह ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इतिहास खुद बताएगा कि गद्दार कौन था और किसने देश के साथ धोखा किया. उनके इस बयान ने देश के भीतर और बाहर राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है.

'देश के साथ विश्वासघात किया'

मादुरो गुएरा ने अपने संदेश में कहा कि वेनेजुएला में फिलहाल शांति जरूर है, लेकिन हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने सत्ता और देश के साथ विश्वासघात किया है. उनका कहना है कि आने वाला समय इन सभी चेहरों को उजागर करेगा और इंसाफ जरूर होगा. उन्होंने अपने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि वे डरने वाले नहीं हैं और सम्मान व गरिमा के साथ आगे बढ़ेंगे.

निकोलस मादुरो के बेटे का बयान

अपने भावुक शब्दों में गुएरा ने कहा कि वे शांत हैं, लेकिन इसका मतलब कमजोरी नहीं है. उन्होंने कहा कि विरोधी उन्हें कमजोर देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा. उन्होंने अपनी मां और अपने जीवन की कसम खाते हुए कहा कि वेनेजुएला की जनता को तोड़ने की साजिशें कभी सफल नहीं होंगी. इस दौरान उनके शब्दों में गुस्सा और पीड़ा साफ झलकती है.

अमेरिका से पिता को वापस लौटाने की मांग

गुएरा ने अमेरिका से अपने पिता निकोलस मादुरो को वापस वेनेजुएला भेजने की मांग भी की है. उन्होंने अमेरिकी कार्रवाई को बाहरी हस्तक्षेप और आक्रमण करार दिया. उनका कहना है कि ऐसे हालात में देश को राजनीतिक और सैन्य स्तर पर एकजुट होने की जरूरत है. इसी के तहत उन्होंने समर्थकों से सार्वजनिक आंदोलनों में शामिल होने की अपील की, ताकि नेतृत्व के चारों ओर एकता दिखाई जा सके.

'द प्रिंस' के नाम से जाने जाते हैं गुएरा

निकोलस मादुरो गुएरा सत्ताधारी यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला के सक्रिय सदस्य हैं. उन्हें 'द प्रिंस' के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, अमेरिका में जारी नए दस्तावेजों में उनका नाम कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क से जोड़ा गया है. अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि उन्होंने सरकारी संसाधनों, सैन्य संपर्कों और राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर कोकीन की तस्करी में अहम भूमिका निभाई.

अमेरिका ने लगाए गंभीर आरोप

यह पूरा घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस अमेरिका में हिरासत में हैं. उन पर नार्को-टेररिज्म और ड्रग तस्करी की साजिश जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मादुरो गुएरा की उम्र 35 साल है और उन्हें उनके पिता का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है. उनके भविष्य और वेनेजुएला की राजनीति की दिशा अब आने वाले दिनों में और साफ होती नजर आएगी.