menu-icon
India Daily

भारत से संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने असीम मुनीर को दी नई जिम्मेदारी, जानें क्या-क्या शक्तियां मिली?

पाकिस्तान ने 27वें संवैधानिक संशोधन के जरिए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को रक्षा बलों के प्रमुख (CDF) का नया पद देने का निर्णय लिया है. इस पद से उनकी सैन्य शक्तियां और बढ़ेंगी.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Asim Munir India daily
Courtesy: @SyedAsimMunir X account

नई दिल्ली: पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. 27वें संवैधानिक संशोधन के तहत अब उन्हें रक्षा बलों के प्रमुख यानी Chief of Defence Force – CDF के नए पद पर नियुक्त किया जाएगा. यह नया पद न केवल मुनीर की शक्तियों को और बढ़ाएगा बल्कि उन्हें देश के रक्षा ढांचे पर लगभग पूर्ण नियंत्रण देगा. यह फैसला भारत के साथ हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' संघर्ष के बाद लिया गया है, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को और मजबूत करना बताया जा रहा है.

पाकिस्तान की संसद में पेश किए गए इस संशोधन विधेयक के अनुसार, सीडीएफ की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाएगी और वही व्यक्ति सेना प्रमुख की भूमिका भी निभाएगा. इसका सीधा मतलब यह है कि इस महीने के अंत तक असीम मुनीर अपने आप इस नए पद पर पहुंच जाएंगे. उन्हें नियुक्तियों, पदोन्नतियों और सैन्य अभियानों पर नियंत्रण मिलेगा. इसके साथ ही वे पाकिस्तान की परमाणु सेनाओं के प्रमुख की नियुक्ति करने के भी अधिकार रखेंगे.

नए संशोधन में क्या-क्या है प्रावधान?

नए संशोधन में यह भी प्रावधान जोड़ा गया है कि फील्ड मार्शल का पद और उससे जुड़े विशेषाधिकार आजीवन रहेंगे. यानी असीम मुनीर अब जीवनभर इस पद और सम्मान से जुड़े रहेंगे. पाकिस्तान की सरकार इस विधेयक के जरिए सैन्य नेतृत्व को और सशक्त बनाना चाहती है. साथ ही, राष्ट्रीय सामरिक कमान (National Strategic Command) के प्रमुख की नियुक्ति भी अब सेना प्रमुख प्रधानमंत्री से परामर्श कर करेंगे.

पाकिस्तान ने क्यों उठाया ये कदम?

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह कदम भारत के साथ मई 2025 में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' संघर्ष के बाद उठाया गया है. बताया गया कि भारत द्वारा किए गए हमलों में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने और विमान नष्ट हुए थे. इन घटनाओं के बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की मांग की थी. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान सरकार ने जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत कर दिया था, जिससे वे पाकिस्तान के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाले दूसरे अधिकारी बन गए.

असीम मुनीर को कौन सा मिलेगा पद?

अब 27वें संशोधन के जरिए असीम मुनीर को सीडीएफ का पद भी मिलने वाला है. इसका मतलब यह है कि वे अब पाकिस्तान के तीनों रक्षा बलों थल सेना, वायु सेना और नौसेना पर प्रत्यक्ष नियंत्रण रखेंगे.