menu-icon
India Daily
share--v1

स्पेस में अमेरिकी एस्ट्रोनॉट ने गुजारे 371 दिन, लौटते ही बोले-पता होता तो...

अमेरिकी एस्ट्रोनॉट स्पेस पर 371 दिन बिताने के बाद धरती पर लौट आए है. अमेरिकी एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रुबियो को कजाकिस्तान के एक इलाके में सोयुज कैप्सूल से उतारा गया.

auth-image
Gyanendra Sharma
स्पेस में अमेरिकी एस्ट्रोनॉट ने गुजारे 371 दिन, लौटते ही बोले-पता होता तो...

नई दिल्ली: स्पेस की जानकारी के लिए दुनिया भर के देश अपने-अपने एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में भेज रहे हैं. अमेरिका और रूस इस रेस में आगे है. अमेरिकी एस्ट्रोनॉट स्पेस पर 371 दिन बिताने के बाद धरती पर लौट आए है. अमेरिकी एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रुबियो को कजाकिस्तान के एक दूरदराज इलाके में सोयुज कैप्सूल से उतारा गया. उनके साथ रूसी अंतरिक्ष यात्री सर्गेई प्रोकोपीयेव और दिमित्री पेतेलिन भी स्पेस से वापस लौटे हैं.

तो मिशन में कभी नहीं जाते

स्पेस से लौटते ही रुबियो का कहा है कि अगर उन्हें पता होता कि उन्हें 1 साल तक स्पेस में रूकना पड़ जाएगा तो मिशन में कभी नहीं जाते. दरअसल फ्रैंक रुबियो को 180 दिन के लिए स्पेस मिशन पर भेजा गया था, लेकिन उनका स्पेसक्राफ्ट एक कबाड़ से टकरा गया. इससे यान काकूलिंग सिस्टम खराब हो गया. इसी वजह से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट को ज्यादा दिनों तक रूकना पड़ा.

रुबियो ने स्पेस में रहने का बनाया रिकॉर्ड

रुबियो स्पेस पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बन गए हैं. उन्होंने 11 सितंबर को यह रिकॉर्ड बनाया था. वे स्पेस में 371 दिन रहे. इससे पहले अमेरिका के एस्ट्रोनॉट मार्क वांडे हेई ने 355 दिन का रिकॉर्ड साल 2022 में बनाया था. हालांकि, अब तक स्पेस पर सबसे ज्यादा समय बिताने का रिकॉर्ड रूसी एस्ट्रोनॉट वलेरी पोलीयाकोव के नाम है, जिन्होंने 437 दिन बिताए थे.

धरती के लगाए 5 हजार से ज्यादा चक्कर

फ्रैंक रुबियो ने स्पेस में धरती के पांच हजार से ज्यादा चक्कर लगाए. उन्होंने 15 करोड़  74 लाख मील की यात्रा की. फ्रैंक रूबियो अमेरिका की तरफ से स्पेस पर सबसे ज्यादा दिनों तक रहने वाले एस्ट्रोनॉट बन गए है, हालांकि ओवरऑल उनका नंबर तीसरा है. पहले नंबर पर रूसी अंतरिक्ष यात्री वैलेरी पोलियाकोव हैं. जिन्होंने स्पेस में 437 दिन बिताए. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के स्पेसक्राफ्ट ने 7 साल बाद एस्टेरॉयड बेन्नू से कलेक्ट किया सैंपल पृथ्वी पर पहुंचाया.