तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी माधवी लता पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. माधवी लता ने मुस्लिम महिला वोटरों का नकाब उठाकर उनकी पहचान चेक की है. वे वोटरों से उनका वोटिंग कार्ड मांग रही हैं और पूछताछ कर रही हैं. लोगों ने माधवी लता के इस कदम को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उन्होंने किस हक से ऐसा किया है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने माधवी लता के इस रुख को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि पोलिंग बूथ पर हो क्या रहा है. माधवी लता को किसने हक दिया है कि वे वोटरों की पहचान को वेरिएफाई करें. क्या वो चुनाव अधिकारी हैं या उन्हें चुनाव आयोग ने ऐसा करने के लिए अधिकृत किया है.
क्यों माधवी लता पर भड़के हैं लोग?
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि माधवी लता ऐसा क्यों व्यवहार कर रही हैं. वे उनके पास ऐसा करने का हक नहीं है. सिर्फ चुनाव आयोग ही ऐसा करा सकता है. चुनाव आयोग सो क्यों रहा है. अपने तल्ख सवालों को लेकर वे अधिकारियों से भिड़ती भी नजर आ रही हैं.
#WATCH | Telangana: BJP candidate from Hyderabad Lok Sabha constituency, Madhavi Latha visits a polling booth in the constituency. Voting for the fourth phase of #LokSabhaElections2024 is underway. pic.twitter.com/BlsQXRn80C
— ANI (@ANI) May 13, 2024
एक यूजर ने लिखा कि उनके पास ऐसा करने का कोई भी आधार नहीं है. अधिकतम सिर्फ वे चुनाव अधिकारियों से ऐसा करने के लिए कह सकती हैं. बीजेपी ने क्या चुनाव आयोग पर कब्जा कर लिया है. लोगों ने जमकर माधवी लता को खरी खोटी सुनाई है. एक यूजर ने लिखा कि क्या माधवी लता अपना धनुष तीर भूल गई हैं.
हैदराबाद में ओवैसी बनाम माधवी लता की है लड़ाई
हैदराबाद लोकसभा सीट असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर असली लड़ाई ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता के बीच है. दोनों नेताओं के बयान सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं. एक तरफ ओवैसी अल्पंसख्यकों की आवाज उठा रहे हैं, वहीं माधवी लता हिंदुत्व का जिक्र कर रही हैं. उन्होंने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!