YSRCP MLA Shivakumar Slaps Voter: आंध्र प्रदेश में एक पोलिंग सेंटर पर चौंकाने वाली घटना सामने आई है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को गुंटूर में एक पोलिंग सेंटर पर एक वोटर को थप्पड़ जड़ दिया. कहा जा रहा है कि लाइन में खड़े वोटर ने विधायक के अचानक आने और लाइन तोड़ने से नाराज हो गया. उसने विधायक के बीच लाइन में घुसने का विरोध किया, जिसके बाद पहले विधायक, फिर उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने वोटर की पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि मतदाता ने भी पलटरवार करते हुए विधायक को थप्पड़ जड़ा.
विधायक की ओर से वोटर को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी के विधायक ए शिवकुमार मतदाता की ओर बढ़ते और उसे थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. विधायक की इस हरकत का वोटर ने भी जवाब दिया और उन्हें चांटा मार दिया. इसके बाद विधायक के समर्थकों ने मिलकर वोटर की जमकर पिटाई कर दी.
#WATCH | Andhra Pradesh: YSRCP MLA and candidate for state assembly elections, A Sivakumar attacks a voter in Tenali, Guntur. The voter, who was standing in a queue to cast his vote, objected to the MLA's attempt to jump the line and cast his vote without waiting. The MLA, in… pic.twitter.com/9tDP8wwJO8
— ANI (@ANI) May 13, 2024
घटना के दौरान पोलिंग स्टेशन पर खड़े अन्य मतदाताओं ने विधायक समर्थक और पीड़ित वोटर के बीच हो रहे झगड़े के छुड़ाने के लिए बीच बचाव किया. लेकिन वे असफल रहे और विधायक के समर्थक लगातार वोटर की पिटाई करते रहे. 11 सेकंड के वीडियो में किसी भी सुरक्षाकर्मी को मतदाता को बचाने के लिए रोकटोक करते हुए नहीं देखा जा सकता है.
फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं है कि मारपीट शुरू होने से पहले वास्तव में क्या हुआ था, लेकिन मतदाता पर विधायक के हमले की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है. टीडीपी प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनागी ने एनडीटीवी से कहा कि ये घटना सत्तारूढ़ पार्टी की हताशा को दर्शाती है. वहीं, वोटर का गुस्सा दिखाता है कि लोग अब इस बकवास को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आम चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है. आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर सोमवार को एक साथ मतदान जारी है.
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी सरकार भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के गठबंधन के साथ आमने-सामने है. 2019 में, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 175 विधानसभा सीटों में से 151 सीटें जीतीं और राज्य सरकार बनाई और वाईएस जगन मोहन रेड्डी मुख्यमंत्री बने थे.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!