menu-icon
India Daily
share--v1

ये जनता के प्रतिनिधि नहीं हो सकते! विधायक ने लाइन में खड़े वोटर को मारा थप्पड़, मतदाता ने भी दिया करारा 'जवाब'

YSRCP MLA Shivakumar Slaps Voter: आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP के MLA ने पोलिंग बूथ पर खड़े एक वोटर को थप्पड़ जड़ दिया. कहा जा रहा है कि इसके बाद मतदाता ने भी विधायक को चांटा मारा. फिलहाल, पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स ने विधायक की कड़ी आलोचना की है.

auth-image
India Daily Live
Jagan Reddy Party YSRCP MLA Shivakumar Slaps Voter At Polling Booth Video

YSRCP MLA Shivakumar Slaps Voter: आंध्र प्रदेश में एक पोलिंग सेंटर पर चौंकाने वाली घटना सामने आई है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को गुंटूर में एक पोलिंग सेंटर पर एक वोटर को थप्पड़ जड़ दिया. कहा जा रहा है कि लाइन में खड़े वोटर ने विधायक के अचानक आने और लाइन तोड़ने से नाराज हो गया. उसने विधायक के बीच लाइन में घुसने का विरोध किया, जिसके बाद पहले विधायक, फिर उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों ने वोटर की पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि मतदाता ने भी पलटरवार करते हुए विधायक को थप्पड़ जड़ा.

विधायक की ओर से वोटर को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी के विधायक ए शिवकुमार मतदाता की ओर बढ़ते और उसे थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. विधायक की इस हरकत का वोटर ने भी जवाब दिया और उन्हें चांटा मार दिया. इसके बाद विधायक के समर्थकों ने मिलकर वोटर की जमकर पिटाई कर दी.

पोलिंग स्टेशन पर खड़े अन्य मतदाताओं ने की बीच-बचाव की कोशिश

घटना के दौरान पोलिंग स्टेशन पर खड़े अन्य मतदाताओं ने विधायक समर्थक और पीड़ित वोटर के बीच हो रहे झगड़े के छुड़ाने के लिए बीच बचाव किया. लेकिन वे असफल रहे और विधायक के समर्थक लगातार वोटर की पिटाई करते रहे. 11 सेकंड के वीडियो में किसी भी सुरक्षाकर्मी को मतदाता को बचाने के लिए रोकटोक करते हुए नहीं देखा जा सकता है.

फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं है कि मारपीट शुरू होने से पहले वास्तव में क्या हुआ था, लेकिन मतदाता पर विधायक के हमले की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है. टीडीपी प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनागी ने एनडीटीवी से कहा कि ये घटना सत्तारूढ़ पार्टी की हताशा को दर्शाती है. वहीं, वोटर का गुस्सा दिखाता है कि लोग अब इस बकवास को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

आंध्र में 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

आम चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है. आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर सोमवार को एक साथ मतदान जारी है.

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी सरकार भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के गठबंधन के साथ आमने-सामने है. 2019 में, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने 175 विधानसभा सीटों में से 151 सीटें जीतीं और राज्य सरकार बनाई और वाईएस जगन मोहन रेड्डी मुख्यमंत्री बने थे.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!