menu-icon
India Daily

अमेरिका ने अपने ही F-18 विमान पर किया प्रहार, धुआं-धुआं हुआ आसमान, फिर भी जिंदा बच गए दोनों पायलट

अमेरिका ने अपने ही F-18 फाइटर जेट पर मिसाइल से प्रहार किया है, जिससे विमान आसमान में ही तबाह हो गया. फिलहाल विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं.

Kamal Kumar Mishra
अमेरिका ने अपने ही F-18 विमान पर किया प्रहार, धुआं-धुआं हुआ आसमान, फिर भी जिंदा बच गए दोनों पायलट
Courtesy: x

America F-18 Fighter Jet: अमेरिकी सेना ने रविवार को लाल सागर के ऊपर अपने ही F-18 फाइटर जेट को गलती से मार गिराया. इस घटना के दौरान विमान में दो पायलट सवार थे. अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, यह घटना तब हुई जब यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के तहत एक विध्वंसक ने मिसाइल दागी, जो गलती से अपने ही एफ-18 जेट को निशाना बना बैठा. इस विमान ने हैरी एस. ट्रूमैन से उड़ान भरी थी और इसका उद्देश्य यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल होना था. 

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने पुष्टि की कि दोनों पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहे, जिनमें से एक को हल्की चोटें आई हैं. इसे फ्रेंडली फायर का मामला माना गया है और इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद, अमेरिकी सेना ने यह भी बताया कि विध्वंसक यूएसएस गेटीसबर्ग से मिसाइल दागी गई थी. यह विध्वंसक मिसाइल से लैस था और यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा था.

हूतियों पर हमले के दौरान हुई दुर्घटना

यह घटना उस समय हुई जब अमेरिकी सेना यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले कर रही थी. शनिवार को, अमेरिका ने यमन की राजधानी सना में हूतियों के मिसाइल भंडारण और कमांड-एंड-कंट्रोल साइट पर बमबारी की थी. सेंट्रल कमांड ने कहा कि इस हमले से हूतियों की क्षमता पर असर पड़ेगा, जो दक्षिणी लाल सागर, बाब अल-मंदाब और अदन की खाड़ी में अमेरिकी युद्धपोतों और व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे थे. 

कई हूती ड्रोन और एंटी शिप क्रूज पर भी हमला

इसके अलावा, सेंट्रल कमांड ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कई हूती ड्रोन और एक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल को भी मार गिराया गया. इस हमले को अमेरिका की सुरक्षा प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय साझेदारों और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.