menu-icon
India Daily

दिल्ली की महिला ने 89 साल के स्वंयभू ‘भगवान’ पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, सामने आया काला सच

Delhi woman accused 89 year old Baba: दिल्ली में 89 वर्षीय धर्मगुरु महंत राजा राम दास पर 50 वर्षीय महिला शिष्या के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Delhi woman accused 89 year old baba from Lucknow of Physical harassment
Courtesy: Social Media

Delhi woman accused 89 year old Baba: दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक 50 वर्षीय महिला ने 89 वर्षीय स्वंयभू भगवान महंत राजा राम दास पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया कि बाबा ने अप्रैल माह में उसके साथ जबरदस्ती की और विरोध करने पर उसके गले पर धारदार हथियार रखकर धमकाया.

89 वर्षीय महंत राजा राम दास ने भी महिला और पांच अन्य पर अपनी संपत्ति हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. लखनऊ रोड, तिमारपुर स्थित कबीर मंदिर के प्रमुख दास द्वारा कथित तौर पर मारपीट किए जाने की सूचना 13 दिसंबर को पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि यह घटना अप्रैल में हुई थी. इस मामले में बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

20 साल से आश्रम से जुड़ी हुई थी महिला

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से बाबा के आश्रम से जुड़ी हुई थी. बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महिला का कहना है कि बाबा ने उसे आश्रम में बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया.

महंत राजा राम दास, जो लखनऊ रोड स्थित कबीर मंदिर के प्रमुख हैं, ने भी महिला और पांच अन्य लोगों के खिलाफ संपत्ति हड़पने की साजिश का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. महिला के आरोपों के अनुसार, यह घटना 14-15 अप्रैल की रात को हुई थी.

मामले की जांच कर रही है पुलिस

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभिक अवस्था में है और हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस ने बाबा से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए. वहीं, बाबा ने महिला और छह अन्य लोगों पर आश्रम पर अवैध कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया है. फिलाहालद दोनों ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस अभी इस घटना की जांच कर रही है.