गोली बारुद नहीं इस बार वर्ल्ड वॉर का नया रुप, अमेरिका और रुस आमने-सामने! रूसी संपत्तियों की नीलामी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

America Auctioning Seized Russian Yacht: अमेरिकी प्रशासन ने रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका ने जब्त की गई संपत्तियों की नीलामी का सिलसिला शुरू कर दिया है. यह कदम न केवल रूस के धनकुबेरों पर दबाव बढ़ाएगा, बल्कि दुनियाभर में भू-राजनीतिक तनाव को भी हवा दे सकता है.

Social Media
Babli Rautela

America Auctioning Seized Russian Yacht: अमेरिका ने रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी प्रशासन ने रूस के धनाढ्य व्यक्तियों की जब्त की गई संपत्तियों की नीलामी का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में, रूसी अरबपति की 325 मिलियन डॉलर यानी लगभग 29 अरब रुपये की कीमत वाली लग्जरी यॉट अमेडिया को नीलाम करने की तैयारी है. यह नीलामी रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिका द्वारा किसी रूसी संपत्ति की पहली नीलामी है. यह कदम न केवल रूस के धनकुबेरों पर दबाव बढ़ाएगा, बल्कि दुनियाभर में भू-राजनीतिक तनाव को भी हवा दे सकता है.

अमेडिया यॉट को जर्मन कंपनी लुर्सेन ने 2017 में खास तौर से डिजाइन किया था. फ्रांस्वा ज़ुरेट्टी के सजाए गए इस यॉट में संगमरमर का शानदार उपयोग किया गया है. इसमें आठ राजसी कक्ष, ब्यूटी सैलून, स्पा, जिम, हेलीपैड, इन्फिनिटी पूल, लिफ्ट और 16 मेहमानों के साथ 36 चालक दल के सदस्यों के लिए रहने की व्यवस्था है. यह यॉट विलासिता और भव्यता का जीवंत उदाहरण है. अमेडिया को 2022 में जब्त किया गया था और वर्तमान में यह सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में खड़ी है. 

कब होगी लग्जरी यॉट अमेडिया की नीलामी

10 सितंबर, 2025 को खत्म होने वाली यह सीलबंद बोली नीलामी फ्लोरिडा की नेशनल मेरीटाइम सर्विसेज और फ्रेजर यॉट्स द्वारा आयोजित की जा रही है. बोली लगाने वालों को 10 मिलियन डॉलर (लगभग 11.6 मिलियन यूरो) की जमा राशि जमा करनी होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस नीलामी के जरिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का दबाव बढ़ाना चाहते हैं. अमेरिका का कहना है कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पुतिन के करीबी रूसी धनाढ्य वर्ग पर दबाव डाल रहा है ताकि वे युद्ध रोकने के लिए पुतिन को मजबूर करें.

यॉट के स्वामित्व पर विवाद

अमेडिया के असली मालिक को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. यह यॉट केमैन आइलैंड्स में पंजीकृत है और मिलमारिन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम पर है. अमेरिकी अभियोजकों का दावा है कि यह यॉट रूसी अरबपति सुलेमान केरीमोव की है, जिन पर 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अमेरिकी प्रतिबंध लगाए गए थे. दूसरी ओर, रूस की सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट के पूर्व सीईओ एडुआर्ड खुदैनातोव इस यॉट का मालिक होने का दावा करते हैं, जो अमेरिकी प्रतिबंधों से मुक्त हैं. 

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि खुदैनातोव एक 'नकली मालिक' हैं, जिनका उद्देश्य केरीमोव की असली मालिकाना हक को छिपाना है. मार्च 2025 में न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत ने खुदैनातोव के दावे को खारिज कर नीलामी को मंजूरी दी थी. हालांकि, खुदैनातोव के वकील एडम फोर्ड ने इसे 'अनुचित और समयपूर्व" बताते हुए अपील की चेतावनी दी है. फोर्ड ने कहा, 'यह फैसला कानूनी और तथ्यात्मक रूप से गलत है. हमें विश्वास है कि यह अपील में टिकेगा नहीं.'