menu-icon
India Daily
share--v1

इस मुस्लिम देश का गजब फरमान, बच्चों के स्कूल न जाने पर मां-बाप जाएंगे जेल

सऊदी अरब के शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि जो स्टूडेंट बिना कारण या किसी बहाने से 20 दिन तक स्कूल आने में अनुपस्थित रहते हैं तो उनके अभिभावकों को जेल में डाला जा सकता है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
इस मुस्लिम देश का गजब फरमान, बच्चों के स्कूल न जाने पर मां-बाप जाएंगे जेल

 

नई दिल्लीः सऊदी अरब में बच्चों का स्कूल न जाना माँ-बाप के लिए बड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है.दरअसल सऊदी अरब के शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि जो स्टूडेंट बिना कारण या किसी बहाने से 20 दिन तक स्कूल आने में अनुपस्थित रहते हैं तो उनके अभिभावकों को जेल में डाला जा सकता है.

स्कूल को करनी होगी रिपोर्ट

सऊदी अरब के समाचार संगठन मेक्का न्यूज पेपर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यदि कोई छात्र 20 दिनों तक स्कूल नहीं जाता है तो यह स्कूल की जिम्मेदारी है कि वह छात्र के अभिभावकों को लोक अभियोजन ऑफिस भेजे.यह ऑफिस राज्य के बाल सरंक्षण कानून के तहत आता है. यह कार्यालय बच्चों के स्कूल न आने के कारणों की जांच करेगा और उसके बाद मामले को आपराधिक न्यायालय भेज देगा.

प्रिंसिपल को देनी होगी सूचना
रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह साबित हो जाता है कि छात्र की स्कूल में अनुपस्थिति अभिभावकों की लापरवाही की वजह से हुई है. ऐसे में न्यायाधीश पेरेंट्स को निर्धारित समय के लिए जेल की सजा सुना सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के मामलों के लिए स्कूल प्रिंसिपल को शिक्षा मंत्रालय को सूचना देनी होगी.


वॉर्निंग भी दी जाएंगी

रिपोर्ट के मुताबिक, यदि कोई छात्र 3 दिन का अवकाश लेता है तो इस स्थिति में पहले चेतावनी दी जाएगी.5 दिन की छुट्टी पर दूसरी चेतावनी जारी की जाएगी और पेरेंट्स को इसकी जानकारी दी जाएगी. 10 दिनों की छुट्टी पर तीसरी वॉर्निंग जारी की जाएगी और अभिभावकों को बुलाया जाएगा. 15 दिन की अनुपस्थिति के बाद छात्र को शिक्षा विभाग के माध्यम से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 20 दिन के बाद शिक्षा विभाग बाल सरंक्षण कानून के प्रावधानों को लागू करने पर स्वतंत्र होगा.

यह भी पढ़ेंः चीन ने यूएस से फिर की अपील- "ताइवान को हथियारों की मदद बंद करे अमेरिका"