Asia Cup 2025

'दिल दहला देने वाली', अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुनिया भर के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में विनाशकारी विमान हादसे को लेकर पूर दुनिया के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. इस दुर्घटना को उन्होंने विनाशकारी और दिल को दहला देने वाली घटना बताई है. इस विमान हादसे में ब्रिटेन के भी 53 यात्री सवार थे.

Imran Khan claims
Social Media

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे को लेकर ना केवल देश बल्कि दुनिया भर के लोगों ने दुख जताया है. एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर लंदन के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरा था. हालांकि उड़ान भरने के महज कुछ मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

विमान हादसे को लेकर यूनाइटेड किंगडम ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री कीर स्टारमर नौ शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे. जिसमें 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्रियों के लिए अलावा कनाडा और पुर्तगाल के भी कुछ यात्री सवार थे. साथ ही विमान में 12 क्रू मेंबर भी मौजूद थे. 

कीर स्टारमर ने जताया दुख 

कीर स्टारमर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय शहर अहमदाबाद में कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य विनाशकारी हैं. हमले हर स्थिति पर नजर रखी है. यह घटना बेहद ही दुखद है और इस दुख के समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवार के साथ है. वहीं नई दिल्ली में मौजूद ब्रिटेन के उच्चायोग ने भी पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद हम स्थानिय अधिकारियों के साथ मिलकर तत्काल सहायता प्रदान करने की कोशिश में जुटे हैं. हमारी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवार के साथ है. 

दुनिया भर के नेताओं की प्रतिक्रिया 

भारत में रह रहे रूसी राजदूत ने इस हादसे को लेकर कहा कि यह घटना दिल दहला देने वाली है. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवार के लोगों के साथ है. फ्रांसीसी राजदूत थिएरी मथौ ने कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना की वजह से फ्रांस दुखी है. ऐसे मुश्किल वक्त में हमारी संवेदनाएं पीड़ित और उनके परिवार के लोगों के साथ हैं. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस दुख की घड़ी में यूरोप आपके और भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. इसके अलावा इजरायल समये अन्य देशों ने भी घटना पर दुख जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त की है. 

India Daily