चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने दो महीने के भीतर एशिया में दूसरी बार F-35 लड़ाकू विमान की आपात लैंडिंग पर ब्रिटिश रॉयल एयर फ़ोर्स का मजाक उड़ाया है. ताजा घटना रविवार को जापान में हुई, जब जापान और अमेरिका के साथ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान तकनीकी खराबी के कारण एक ब्रिटिश F-35 विमान को उतरना पड़ा.
बताया जा रहा है कि विमान स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11:30 बजे कागोशिमा हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, और घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में विमान पूरी तरह सुरक्षित दिखाई दे रहा है.
पहले भारत में हो चुकी है इमरजेंसी लैंडिंग
हाल के महीनों में ब्रिटिश F-35 की यह दूसरी ऐसी आपातकालीन लैंडिंग है. जून में एक अन्य F-35 को हाइड्रोलिक खराबी के कारण भारत के केरल स्थित तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया था. वह विमान लगभग एक महीने तक तब तक जमीन पर ही रहा जब तक कि ब्रिटेन से इंजीनियर उसकी मरम्मत के लिए नहीं पहुंच गए.
चीन ने उड़ाया मजाक
इस ताजा घटना के बाद, ग्लोबल टाइम्स ने लंबी दूरी की विदेशी तैनाती के दौरान F-35 जैसे उन्नत लड़ाकू विमानों को संभालने की ब्रिटिश नौसेना की क्षमता की आलोचना की. इसने सवाल उठाया कि क्या ब्रिटिश सेनाएं अपने घरेलू ठिकानों से दूर संचालन करते हुए विमान की तकनीकी जटिलताओं और कठिन रखरखाव आवश्यकताओं से निपटने में संघर्ष कर रही हैं. ग्लोबल टाइम्स के हवाले से, एयरोस्पेस नॉलेज के प्रधान संपादक वांग यानान ने कहा, "ब्रिटेन की नौसेना अब पहले जैसी नहीं रही." उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ब्रिटेन को अमेरिकी हितों को ध्यान में रखने की अपनी नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए.