menu-icon
India Daily

भारत को नष्ट करो की पोस्ट के साथ शेयर किया खालिस्तान का नक्शा, ऑस्ट्रेलिया के किस अर्थशास्त्री के खिलाफ भारत ने लिया सख्त एक्शन

ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुनथर फेलिंगर-याह्न ने भारत को तोड़ने और खालिस्तान का समर्थन करने वाला विवादित पोस्ट शेयर की. इसके बाद भारत सरकार ने उनका X अकाउंट देश में ब्लॉक कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं, इसलिए इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री फेलिंगर-जैन
Courtesy: Social Media

ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री गुनथर फेलिंगर-याह्न का विवादित बयान भारत में राजनीतिक हलचल का कारण बना. याह्न ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए भारत को 'तोड़ने' की बात कही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'रूस का आदमी' करार दिया. इसके बाद भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए उनका अकाउंट देश में ब्लॉक कर दिया.

याह्न ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मैं भारत को तोड़कर एक्स-इंडिया बनाने की अपील करता हूं. नरेंद्र मोदी रूस के आदमी हैं. हमें खालिस्तान की स्वतंत्रता के लिए मित्र चाहिए.' इसके साथ ही उन्होंने एक विवादित नक्शा भी साझा किया था, जिसमें भारत के कई हिस्सों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और खालिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था.

पोस्ट हुआ वायरल

पोस्ट सामने आने के बाद यह तेजी से वायरल हुआ और भारतीय यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई. इसके बाद गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने X से इस मामले पर संपर्क किया. सरकार के निर्देश पर एलन मस्क की अगुवाई वाले इस प्लेटफॉर्म ने गुनथर फेलिंगर-याह्न का अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया.

विदेश मंत्रालय से पूछे गए सवाल 

हालांकि इस पर विदेश मंत्रालय से सवाल पूछे जाने पर एक अधिकारी ने कहा कि याह्न किसी भी आधिकारिक पद पर नहीं हैं, इसलिए इस मामले को ऑस्ट्रियाई सरकार के साथ उठाने की कोई आवश्यकता नहीं है. अधिकारी ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'उन्हें इतना महत्व क्यों दिया जाए? वह एक पागल व्यक्ति हैं और किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं.'

सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा 

गुनथर फेलिंगर-याह्न ऑस्ट्रियन कमेटी फॉर NATO मेंबर्शिप ऑफ यूक्रेन, ऑस्ट्रिया, बोस्निया और कोसोवो के अध्यक्ष हैं. वे अक्सर अंतरराष्ट्रीय राजनीति और विवादित मुद्दों पर अपने बयान देते रहे हैं. इस बार उनके बयान ने भारतीय सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़का दिया. याह्न पहले भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं. उनके पुराने पोस्ट में उन्होंने मोदी को 'प्रो-रूस और प्रो-चाइना' बताया था. वहीं एक अन्य पुराने ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन करते हुए उन्हें भारत का अगला प्रधानमंत्री बताया था.

अकाउंट देश में हुआ प्रतिबंधित 

भारत सरकार का मानना है कि इस तरह की उकसाने वाली पोस्ट भारत की संप्रभुता और अखंडता पर हमला है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसीलिए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और उनका अकाउंट देश में प्रतिबंधित कर दिया.