Afghanistan Rejects Pakistans Ceasefire Agreement: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के युद्धविराम समझौते को खारिज करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, आईएसआई चीफ आसिम मलिक और दो अन्य पाकिस्तानी जनरलों को वीजा देने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले तीन दिों में तीन अलग-अलग मौकों पर उनके वीजा अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया गया है.
ट्रंप बोले युद्ध रोकने की करेंगे कोशिश
इसी बीच इजरायल की यात्रा पर गए डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध खत्म करने की इच्छा जताई है. ट्रंप ने कहा कि मुझे पता चला है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा हुआ हैं. मैं लौटने तक का इंतजार कर रहा हूं. मैं अन्य मामले पर भी काम कर रहूं क्योंकि युद्ध रुकवाने और शांति स्थापित करने में मुझे महारथ हासिल है और यह मेरे लिये सम्मान की बात होगी.
चीन ने दोनों देशों से की शांति स्थापित करने की अपील
इसी बीच चीन ने भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान से शांति स्थापित करने की अपील की है. चीन ने कहा कि दोनों ही देश चीन के मित्र हैं और दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. चीन ने आगे कहा कि अच्छे पड़ोसी की तलाश करना, आर्थिक और सामाजिक समृद्धि को बढ़ावा देना और आतंकवाद का संयुक्त रूप से मुकाबला करना पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के मूलभूत और दीर्घकालिक हित में है.
China is concerned about the recent clashes and tense relations between Pakistan and Afghanistan. The two nations are both China’s friends and each other’s neighbors. It is in the fundamental and long-term interest of both Pakistan and Afghanistan to seek good-neighborliness,… pic.twitter.com/SEfQpivFPx
— CHINA MFA Spokesperson 中国外交部发言人 (@MFA_China) October 13, 2025