Ukraine On Gaza Ceasefire: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को गाजा सीजफायर का स्वागत करते हुए कहा कि इस शांति समझौते ने दुनिया को एक नई उम्मीद दी है कि यूक्रेन में भी शांति स्थापित हो सकती है. जेलेंस्की ने कहा कि जब दुनिया के एक हिस्से में शांति लाई जा सकती है तो अन्य हिस्सों में भी शांति लाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व की सफलता ने बताया है कि वैश्विक नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के कारण रूस द्वारा यूक्रेन पर युद्ध को भी रोका जा सकता है.
रूस-यूक्रेन के बीच भी किए जाएं शांति के प्रयास
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने भी डोनाल्ड ट्रंप से अपने कूटनीतिक प्रयासों को रूस की तरफ मोड़ने की अपील की. उन्होंने ट्रंप को प्रोत्साहित किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए भी एक प्रस्ताव लाया जाए. मर्ज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ट्रंप अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रूस-यूक्रेन में भी शांति लाएंगे.
इजरायल हमास में खत्म कराई जंग
बता दें कि गाजा पीस डील प्रस्ताव लाकर डोनाल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने का काम किया है. दुनियाभर में ट्रंप के इन प्रयासों की सराहना हो रही है. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले 2 सालों से भयंकर युद्ध चल रहा था जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई लेकिन अब मिडिल ईस्ट में पूर्ण शांति की उम्मीद है. ट्रंप द्वारा रूस-यूक्रेन के मध्य भी शांति के प्रयास किये जा रहे हैं.