menu-icon
India Daily

सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में 29 बच्चों की दर्दनाक मौत, ट्रांसफार्मर में विस्फोट के बाद मची थी भगदड़

हादसा बार्थेलेमी बोगांडा हाई स्कूल में हुआ, जिस समय बच्चे बैकलाॅरिएट परीक्षा दे रहे थे. मरने वालों में 16 लड़कियां शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
29 children died in a stampede after a transformer explosion in the Central African Republic

मध्य अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी बैंगुई में बुधवार को बार्थेलेमी बोगांडा हाई स्कूल में बैकलाॅरिएट परीक्षा के दौरान एक भीषण भगदड़ में कम से कम 29 स्कूली छात्रों की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उस समय 5,300 से अधिक छात्र परीक्षा दे रहे थे.

विद्युत ट्रांसफार्मर विस्फोट से भगदड़

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक विद्युत ट्रांसफार्मर में विस्फोट के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ शुरू हुई. कुछ छात्र स्कूल की पहली मंजिल से कूद गए. इस हादसे में 16 लड़कियों सहित अधिकांश पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा, कम से कम 260 अन्य छात्रों को चोटें आईं, जिनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने एएफपी न्यूज एजेंसी को बताया, "अस्पताल में लोगों की भीड़ इतनी थी कि देखभाल करने वालों और एम्बुलेंस को काम करने में बाधा पहुंची."

राष्ट्रपति ने की तीन दिन के शोक की घोषणा

मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति फॉस्टिन आर्चेंज टौडेरा, जो बेल्जियम के ब्रसेल्स में एक वैक्सीन शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे थे, ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो में कहा, "मैं मृतक छात्रों के माता-पिता, शैक्षिक कर्मचारियों और छात्रों के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं." उन्होंने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की.

जांच और परीक्षा की नई तारीख

शिक्षा मंत्री औरेलियन-सिंपलिस कोंगबेलेत-जिंगास ने बयान जारी कर कहा, "इस घटना की परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए जल्द ही उपाय किए जाएंगे." उन्होंने बताया कि परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी.