Pakistan: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान के चुनावी मैदान में है. उसका बेटे हाफिज सईद भी चुनाव लड़ रहा है. तल्हा सईद ने लाहौर की एनए-127 सीट से चुनाव लड़ रहा है.खबर है कि उसने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है. फरवरी में होने वाले पाकिस्तान के आम चुनाव में हाफिज सईद के नए राजनीतिक संगठन ने कई निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं
पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव होने है. आपको बताते चलें कि आतंकवादी और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक सईद प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) से जुड़े आतंकी वित्तपोषण मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से ही वह 2019 से ही जेल में बंद है. उसने पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के नाम से अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाई है. इस पार्टी का चुनाव चिन्ह कुर्सी है.
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में आतंकियों की भर्ती में आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद अहम भूमिका अदा करता है. इसके साथ ही वह आतंकी संगठन के लिए फंडिंग जुटाने का भी काम करता है. आतंकी तल्हा सईद को भारत और अमेरिका ने पिछले दिनों यूएन में काली सूची में डालने की कोशिश की थी लेकिन चीन ने अड़ंगा लगा दिया था. भारत तल्हा सईद को आतंकी सूची में डालने के लिए एक नहीं पांच बार कोशिश कर चुका है. लेकिन हर बार चीन वीटो कर देता है.
आतंकी हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मसूद सिंधु ने एक वीडियो संदेश में कहा कि PMML देश के आम चुनाव में अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वह खुद भी एनए-130 लाहौर से उम्मीदवार है. इसी सीट से पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ चुनावी मैदान में हैं.