menu-icon
India Daily

बंद कांच की बोतल में मिला 200 साल पुराना मैसेज, मैसेज ने खोल ये राज

खोजी दल के लीडर गिलाउम ब्लोंडेल ने बताया कि यह हमारे लिए चमत्कारिक क्षण है. उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी आपने देखा होगा कि बढ़ई घर बनाते समय कभी कभार ऐसे टाइम कैप्सूल पीछे छोड़ देते हैं लेकिन पुरातत्व में यह बहुत ही दुर्लभ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
200 year old message found in a bottle in franch
Courtesy: social media

International News: स्वयंसेवकों के एक समूह ने 200 साल पहले एक पुरातत्वविद द्वारा छोड़ी गई बोतल में बंद एक संदेश की खोजा है. इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांस के नॉरमैंडी में एक आपातकालीन खुदाई के हिस्से के रूप में एक उत्खनन स्थल पर इस 'टाइम कैप्सूल' की खोज की गई. कांच की बोतल में एक मुड़े हुए पेपर पर लिखे गए संदेश में ईयू शहर के पास एक प्राचीन गॉलिश क्लिफटॉप गांव के एक पुरातात्विक स्थल का जिक्र है.

200 साल पुराना है मैसेज
संदेश में लिखा है, 'डिएप्पे के रहने वाले पी. जे. फेरेट नाम के शख्स ने, जो विभिन्न बौद्धिक समाजों के सदस्य हैं, ने जनवरी 1825 में यहां खुदाई की थी. वे इस विशाल क्षेत्र में अपनी खोज जारी रखते हैं जिसे सीटे डे लाइम्स या सीजर कैंप के नाम से जाना जाता है.' फेरेट एक पुरातत्विद थे जिन्होंने इस लेटर को लिखा. बीबीसी के मुताबिक फेरेट यहां के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. फ्रेंच टाउन के निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक, वह पहले शख्स से जिन्होंने 200 साल पहले इस जगह को खोजा था.

यह हमारे लिए चमत्कारिक क्षण

खोजी दल के लीडर गिलाउम ब्लोंडेल ने बताया कि यह हमारे लिए चमत्कारिक क्षण है. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि यहां पहले भी खनन हुआ है लेकिन 200 साल पुराने इस मैसेज को पाना...यह बिल्कुल अलग एहसास है.

यह बहुत ही दुर्लभ

उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी आपने देखा होगा कि बढ़ई घर बनाते समय कभी कभार ऐसे टाइम कैप्सूल पीछे छोड़ देते हैं लेकिन पुरातत्व में यह बहुत ही दुर्लभ है. ज्यादातर पुरातत्विद सोचते हैं कि यहां उनके बाद कौन आएगा क्योंकि वो सारा काम पूरा कर लेते हैं. ब्लोंडेल  ने कहा कि हम जानते थे कि एक गॉलिश क्लिफटॉप गांव था. लेकिन हम ये नहीं जानते कि उस गांव में क्या हुआ था. क्या वह कोई महत्वपूर्ण जगह थी?