menu-icon
India Daily

यूट्यूबर ध्रुव राठी फिर से विवादों में फंसे, AI से सिख गुरुओं का ऐसा बनाया वीडियो कि पूरे देश में भड़का गुस्सा

Dhruv Rathee AI Video: यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उनके हालिया वीडियो 'सिख योद्धा जिसने मुगलों को आतंकित कर दिया' को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) और सिख समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई है. यह विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dhruv Rathee AI Video
Courtesy: Social Media

Dhruv Rathee AI Video: मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उनके हालिया वीडियो 'सिख योद्धा जिसने मुगलों को आतंकित कर दिया' को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) और सिख समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई है. SGPC ने आरोप लगाया कि वीडियो में सिख गुरुओं की छवियों और इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है. यह विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

ध्रुव राठी ने रविवार रात अपने यूट्यूब चैनल पर 24 मिनट 37 सेकंड का वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में बाबा बंदा सिंह बहादुर और सिख इतिहास का जिक्र है, जिसमें AI-जनरेटेड एनिमेशन के जरिए गुरु साहिबान की छवियां दिखाई गई हैं. SGPC ने इसे सिख रहत मर्यादा का उल्लंघन बताया, जो गुरुओं के दृश्य चित्रण पर रोक लगाती है. समिति का कहना है कि यह सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.

SGPC ने ध्रुव राठी पर लगाए गंभीर आरोप

SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने वीडियो की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, 'सिखों को अपना इतिहास जानने के लिए ध्रुव राठी के AI वीडियो की जरूरत नहीं है.' ग्रेवाल ने आरोप लगाया कि वीडियो में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत और बाबा बंदा सिंह बहादुर की विरासत को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. बाबा बंदा सिंह को ‘रॉबिन हुड’ कहना विशेष रूप से आपत्तिजनक माना गया. SGPC ने गुरु साहिबान के नामों के साथ उचित सम्मान न बरतने पर भी सवाल उठाए. समिति ने सरकार से राठी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

सुखबीर बादल का रिएक्शन

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी वीडियो की आलोचना की. उन्होंने X पर लिखा, 'इस तरह का चित्रण सिख रहत मर्यादा का उल्लंघन है और समुदाय की भावनाओं को आहत करता है.' बादल ने कंटेंट क्रिएटर्स से सिख इतिहास और गुरुओं से जुड़ी सामग्री बनाते समय संवेदनशीलता बरतने की अपील की. उन्होंने वीडियो को तुरंत हटाने और जिम्मेदार कंटेंट बनाने की मांग की.

विवाद बढ़ने पर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन साझा किया. उन्होंने कहा कि वह सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हैं और फीडबैक के लिए खुले हैं. राठी ने X पर एक पोल शुरू किया, जिसमें पूछा कि वीडियो को हटाया जाए, ब्लर किया जाए, या अपडेट किया जाए. हालांकि, SGPC और सिख समुदाय ने इसे नाकाफी बताया और कार्रवाई की मांग दोहराई.