Puri Teenager Burnt Case: 'ओडिशा में महिलाएं असुरक्षित...,'बालासोर के बाद पुरी में 15 साल की लड़की को दिनदहाड़े जिंदा जलाया

Puri Teenager Burnt Case: पुरी जिले में एक 15 वर्षीय लड़की को तीन बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. लड़की गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती है. यह घटना बालासोर आत्मदाह कांड के कुछ दिनों बाद सामने आई है. दोनों घटनाओं ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने इलाज का खर्च उठाने और दोषियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

Social Media
Km Jaya

Puri Teenager Burnt Case: ओडिशा के पुरी जिले में शनिवार को एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बयाबर गांव में तीन अज्ञात बदमाशों ने एक 15 वर्षीय किशोरी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. यह घटना तब हुई जब लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी. यह भयावह वारदात बालासोर में एक कॉलेज छात्रा की आत्महत्या की घटना के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख

उपमुख्यमंत्री, जो महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी भी हैं, ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं स्तब्ध और दुखी हूँ कि पुरी जिले के बलंगा क्षेत्र में बदमाशों ने एक 15 वर्षीय लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. राज्य सरकार लड़की के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.” उन्होंने पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.

शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप

यह घटना तब सामने आई है जब ओडिशा अभी तक बालासोर आत्मदाह मामले से उबर नहीं पाया है. 12 जुलाई को फकीर मोहन कॉलेज की एक 20 वर्षीय छात्रा ने एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई न होने से आहत होकर कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी. गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराई गई छात्रा की मौत 14 जुलाई को हो गई थी.

सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार

इस आत्मदाह कांड में एक सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यानी UGC की एक जांच टीम ने कॉलेज का दौरा किया और घटना की परिस्थितियों की जांच की. छात्रा की मौत के विरोध में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने ओडिशा बंद का आह्वान भी किया. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने राज्य में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा