menu-icon
India Daily

पुलिसकर्मी के बेटे ने SUV से 4 लोगों को कुचला 2 ने मौके पर तोड़ा दम, गुजरात पुलिस ने कसा शिकंजा

भावनगर, गुजरात के कालियाबीड क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. इस हफ्ते की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी के बेटे ने अपने दोस्त के साथ कथित तौर पर कार रेसिंग के दौरान तेज रफ्तार कार से दो पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
gujarat Policeman son arrested
Courtesy: x

Harshraj Singh Gohil: भावनगर, गुजरात के कालियाबीड क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. इस हफ्ते की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी के बेटे ने अपने दोस्त के साथ कथित तौर पर कार रेसिंग के दौरान तेज रफ्तार कार से दो पैदल यात्रियों को कुचल दिया, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना कालियाबीड के भीड़भाड़ वाले इलाके में उस समय हुई, जब 20 वर्षीय हर्षराज सिंह गोहिल, जो स्थानीय अपराध शाखा में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अनिरुद्ध सिंह वजुभा गोहिल का पुत्र है, अपने दोस्त के साथ कार रेसिंग में शामिल था.

अधिकारियों के मुताबिक, हर्षराज 120 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी सफेद कार चला रहा था. इस दौरान उसकी कार ने दो पैदल यात्रियों को जोरदार टक्कर मारी और फिर सड़क पर फिसलते हुए एक स्कूटर से टकरा गई. स्कूटर का टायर फट गया, जिससे उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यह भयावह दृश्य स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जिसमें तेज रफ्तार कार पैदल यात्रियों को टक्कर मारती है और धूल का गुबार छोड़ती हुई आगे बढ़ जाती है. इस हादसे में कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए.

पीड़ितों की दुखद कहानी

मृतकों की पहचान 30 साल के भार्गव भट्ट और 65 साल के चंपाबेन वचानी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, भार्गव भट्ट की पिछले साल ही शादी हुई थी और वह घटना के समय अपने काम पर जा रहे थे. दोनों पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को तुरंत नजदीकी सर टी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना ने पीड़ितों के परिवारों और स्थानीय समुदाय में गहरा गुस्सा पैदा किया है.

पुलिस कार्रवाई 

घटना के बाद हर्षराज सिंह गोहिल को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. बताया जाता है कि आरोपी पहले भी अपने दोस्तों के साथ रेसिंग में शामिल रहा है. हर्षराज के पिता, जो स्वयं एक पुलिसकर्मी हैं, घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बेटे की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर करते हुए उसकी पिटाई की. इसके बाद उन्होंने उसे नीलामबाग पुलिस थाने के हवाले कर दिया.

सड़क सुरक्षा पर सवाल

यह घटना सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग की आवश्यकता को फिर से सामने लाती है. विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह अनगिनत जिंदगियों के लिए खतरा भी बन सकता है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दे रही है.