menu-icon
India Daily

ट्रंप के आते ही ‘टैरिफ’ घरेलू शब्द बन गया है... ट्रंप की सत्ता में वापसी पर ये क्या कह गए कांग्रेस नेता जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद ‘टैरिफ’ (कर) एक घरेलू शब्द बन गया है और उन्होंने इस शब्द की उत्पत्ति साझा की है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jairam Ramesh
Courtesy: Social Media

Donald Trump: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद ‘टैरिफ’ (कर) एक घरेलू शब्द बन गया है और उन्होंने इस शब्द की उत्पत्ति साझा की है. रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ट्रंप के दोबारा (सत्ता में) आने के साथ, ‘टैरिफ’ एक घरेलू शब्द बन गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति स्वयं इसका प्रयोग करने से कभी नहीं थकते.”

ट्रंप के आते ही ‘टैरिफ’ घरेलू शब्द बन गया है

कांग्रेस नेता ने कहा, “ ‘टैरिफ’ शब्द की उत्पत्ति 10वीं-15वीं शताब्दी के दौरान अरब दुनिया के साथ वेनिस के व्यापार से हुई है. अरबी शब्द ‘अर्राफा’ जिसका अर्थ है ‘सूचित करना’, इतालवी ‘टैरिफा’ की ओर ले गया और फ्रेंच के माध्यम से यह अंग्रेजी भाषा में आ गया.” उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सूत्रों ने बताया कि भारत ट्रंप के की अमेरिका प्रथम व्यापार नीति का अध्ययन कर रहा है ताकि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर इसके प्रभाव का आकलन किया जा सके, जो उसका सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)