menu-icon
India Daily

Pushpa 2 Day 49 Collection: थक गया पुष्पाराज! धीमी पड़ी 'पुष्पा 2' की रफ्तार, 49 दिन बॉक्स ऑफिस पर छापे इतने नोट

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. हालांकि, आठवें हफ्ते में आते-आते फिल्म की रफ्तार थमती नजर आ रही है. 49वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट मेकर्स के लिए चिंता का सबब बन सकती है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2 Day 49 Collection
Courtesy: Social Media

Pushpa 2 Day 49 Collection: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. हालांकि, आठवें हफ्ते में आते-आते फिल्म की रफ्तार थमती नजर आ रही है. करोड़ों की कमाई करने वाली यह फिल्म अब लाखों के आंकड़े पर सिमट गई है. 49वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट मेकर्स के लिए चिंता का सबब बन सकती है.

सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार, 'पुष्पा 2' ने सातवें बुधवार को मात्र 40 लाख रुपये की कमाई की. शुरुआती हफ्तों में ऐतिहासिक कमाई करने वाली यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिखाई दे रही है.

शुरूआती दिनों में पुष्पाराज का जलवा

5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई 'पुष्पा 2' ने अपने शुरुआती दिनों में वह तहलका मचाया था, जिसके सामने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में फीकी पड़ गई थीं. लेकिन अब, वीकडेज में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.

'पुष्पा 2' के लेटेस्ट कलेक्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर गिनती खत्म होने के करीब है. शुरुआती दिनों में करोड़ों का कारोबार करने वाली यह फिल्म अब लाखों में कलेक्शन कर रही है.फिल्म की गिरती कमाई यह इशारा कर रही है कि जल्द ही यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा सकती है.

ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी 'पुष्पा 2'

आम तौर पर, फिल्में सिनेमाघरों में 45-60 दिनों के भीतर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाती हैं. पुष्पा 2 के डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो के पास हैं. फिल्म की गिरती कमाई को देखते हुए, इसे जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. फिल्म की कमाई में गिरावट के बीच 'पुष्पा 2' दूसरी वजहों से भी चर्चा में है. हाल ही में आयकर विभाग ने फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू और डायरेक्टर सुकुमार के हैदराबाद स्थित घर और ऑफिस पर छापेमारी की. यह घटना फिल्म के इर्द-गिर्द विवादों को बढ़ा रही है.

अल्लू अर्जुन की यह फिल्म शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर राज करती नजर आई. फिल्म ने न सिर्फ रिकॉर्डतोड़ कमाई की, बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. लेकिन अब, गिरती कमाई यह संकेत दे रही है कि 'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस सफर खत्म होने के करीब है.