menu-icon
India Daily
share--v1

क्या ओपी राजभर के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी NDA मे होंगे शामिल? चर्चाओं का बाजार गर्म

Abbas Ansari: बीजेपी के साथ ओपी राजभर के आने के बाद अब सबकी निगाहें सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पर टिकी हुई है. चर्चा अब इस बात की चल पड़ी है कि अब्बास अंसारी का अब अगला कदम क्या होगा? क्या वह एनडीए गठबंधन मे बीजेपी के साथ आना स्वीकार करेंगे या सुभासपा से अपनी राहें जुदा कर लेंगे.

auth-image
Avinash Kumar Singh
क्या ओपी राजभर के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी NDA मे होंगे शामिल? चर्चाओं का बाजार गर्म

नई दिल्ली: यूपी की सियासत मे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी गठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया है. इसी बीच अब सूबे के सियासी हलकों में चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिरकार सुभासपा के टिकट पर चुने गए विधायक विधायक अब्बास अंसारी का क्या होगा. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी  2022 के विधानसभा चुनाव में सपा-सुभासपा गठबंधन उम्मीदवार के रुप मे मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे.  

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी का क्या होगा अगला कदम ?

बीजेपी के साथ ओपी राजभर के आने के बाद अब सबकी निगाहें सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी पर टिकी हुई है. चर्चा अब इस बात की चल पड़ी है कि अब्बास अंसारी का अब अगला कदम क्या होगा? क्या वह एनडीए गठबंधन मे बीजेपी के साथ आना स्वीकार करेंगे या सुभासपा से अपनी राहें जुदा कर लेंगे. 

बीते दिनों ओपी राजभर से जब सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अब्बास अंसारी सुभासपा के नहीं सपा के नेता है. वह सपा का झंड़ा लगाकर घूमते है. समाजवादी पार्टी ने मेरा सियासी वजूद खत्म करने के लिए ऐसी सियासी चाल चली थी. सपा ने डमी उम्मीदवारों को टिकट दिला कर हमें खत्म करने का प्रयास किया था.

यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance: केंद्र के अध्यादेश पर आप के साथ आई कांग्रेस, क्या विपक्षी एकता में अब शामिल होंगे केजरीवाल

अब्बास अंसारी फिलहाल कासगंज जेल मे है बंद

मऊ सदर सीट से विधायक अब्बास अंसारी फिलहाल कासगंज जेल मे बंद है.उन पर विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ जिले मे एक चुनावी सभा मे भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था. अपने भाषण में अब्बास अंसारी ने जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से हिसाब-किताब कर लेने की धमकी दी थी. जिसको चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना गया था. इस मामले को लेकर उन पर केस भी दर्ज कराया गया था. लंबे समय तक फरार रहने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था जिसके बाद से वह जेल मे बंद हैं.

 यह भी पढ़ें: स्पेस में इस तरह से होती है हेयर कटिंग, अंतरिक्ष यात्री ने शेयर किया वीडियो