menu-icon
India Daily

क्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाएंगे अखिलेश यादव? संकेतों के जरिये कह दी बड़ी बात!

म जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता सभी दलों के नेताओं को दिया जा रहा है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आये है. 

Avinash Kumar Singh
Akhilesh Yadav

हाइलाइट्स

  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
  • 'कब किसको भागवान बुला लें ये किसको पता'

नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन किया जाएगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर की ओर से रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता सभी दलों के नेताओं को दिया जा रहा है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आये है. 

'कब किसको भागवान बुला लें ये किसको पता'

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा "हमारी परंपरा व पूर्वज कहते हैं कि जब भगवान बुलाते हैं तो सब जाते हैं और कब किसको भागवान बुला लें ये किसको पता है? BJP के पास धार्मिक ध्रुवीकरण का सहारा बचा हुआ है.  इसके आलावा कुछ भी नहीं है, ये धर्म का इस्तेमाल राजनीति में पहले दिन से करते आए हैं. जनता को धोखा देना एक तरह से इनका व्यवहार समझ लें, धंधा समझ लें. इनका कार्यक्रम समझ लें या इनकी रणनीति समझ लें. धर्म से राजनीति करने का तरीका इनकी रणनीति का हिस्सा है. 2024 का चुनाव देश का संविधान को बचाने का चुनाव है."

खरगे और सोनिया गांधी को मिला निमंत्रण

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, लोकसभा कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी इस कार्यक्रम में हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेताओं को यह निमंत्रण दिया गया है लेकिन कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश के सभी राजनीतिक राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों और पूर्व प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित भेज रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बसपा सुप्रीमो मायावती सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.