menu-icon
India Daily
share--v1

अभिषेक बच्चन के प्रयागराज से चुनाव लड़ने को लेकर सपा के ट्वीट ने मचाई खलबली, जानें पूरा मामला

Abhishek Bachchan: मीडिया में पिछले कई दिनों से खबरें चल रही हैं कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
अभिषेक बच्चन के प्रयागराज से चुनाव लड़ने को लेकर सपा के ट्वीट ने मचाई खलबली, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: मीडिया में पिछले कई दिनों से खबरें चल रही हैं कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. खबरें ये भी थी कि अभिषेक समाजवादी पार्टी के टिकट पर प्रयागराज सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की तरफ से किए गए एक ट्वीट ने इन संभावनाओं पर ब्रेक लगा दिया है.

'बहुगुणा परिवार के सदस्य को दिया जा सकता है टिकट'

इससे पहले रविवार को सपा नेताओं की ओर से भी इन खबरों का खंडन किया गया था. सपा की मीडिया सेल की ओर से जो ट्वीट किया गया है उसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. दरअसल ट्वीट में कहा गया है कि प्रयागराज सीट पर बहुगुणा परिवार के किसी व्यक्ति को लोकसभा का टिकट दिया जा सकता है.

सपा के ट्वीट से बढ़ सकती है तकरार

इस ट्वीट से बीजेपी और सपा में तकरार हो सकती है. मसला ये है कि यूपी के पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा जोशी इस समय प्रयागराज सीट से भाजपा की सांसद हैं, जबकि उनके बेटे मयंक जोशी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में सपा का दामन थाम लिया था.

सपा की मीडिया सेल के ट्वीट से दो संभावनाएं सामने आ रही हैं. पहली, अगर रीता बहुगुणा बीजेपी छोड़ती हैं तो सपा उन्हें प्रयागराज से लड़ा सकती है, दूसरी संभावना ये है कि उनके बेटे मयंक को यहां से लड़ाया जा सकता है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मयंक को टिकट ना मिलने पर रीता बहुगुणा जोशी की नाराजगी सामने आई थी.

राजनीति में आने की खबरों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी
जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि पापा और मम्मी के बाद क्या आप भी राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं. इस पर अभिषेक ने कहा, 'मैं राजनीति नहीं जानता, मैं एक्टर हूं और मैं हमेशा एक्टर ही बने रहना चाहता हूं.