प्यार में पड़ी पत्थरदिल पत्नी ने रच डाली मौत की साजिश, प्रेमी संग मिलकर सोते हुए विकलांग पति को उतारा मौत के घाट!

नागपुर में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक लकवाग्रस्त व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी. मृतक की पहचान चंद्रसेन बालकृष्ण रामटेके के रूप में हुई है. पुलिस जांच में पता चला कि उसकी पत्नी दिशा और उसके प्रेमी आसिफ ने अवैध संबंधों के चलते मिलकर साजिश रची और उसे तकिए से मुंह दबाकर मार डाला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सख्त पूछताछ के बाद यह चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

web
Kuldeep Sharma

नागपुर में एक महिला ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. मृतक चंद्रसेन पिछले डेढ़ साल से लकवाग्रस्त थे और घर पर ही रहते थे. उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उनकी पत्नी दिशा पर थी. लेकिन इसी दौरान दिशा का प्रेम प्रसंग आसिफ नाम के युवक से शुरू हो गया. जब चंद्रसेन को इस अवैध संबंध की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसका विरोध किया, जो अंततः उनकी मौत की वजह बना.

चंद्रसेन रामटेके एक निजी कंपनी में काम करते थे, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले उन्हें लकवा मार गया था. इसके बाद से वे पूरी तरह बिस्तर पर निर्भर हो गए थे. घर में पत्नी दिशा के साथ एक बेटी और दो बेटे भी रहते थे. चंद्रसेन के असमर्थ हो जाने के बाद दिशा ने घर में ही एक वॉटर प्लांट शुरू किया और पानी के केन बेचने लगी. इसी काम के दौरान उसकी पहचान आसिफ से हुई, जो धीरे-धीरे नज़दीकियों में बदल गई. इसके बाद से ही दिशा का व्यवहार पूरी तरह बदल गया.

अवैध संबंध का हुआ खुलासा

दिशा के बदले व्यवहार को लेकर चंद्रसेन को शक हुआ और उन्होंने अपनी पत्नी पर नज़र रखना शुरू किया. धीरे-धीरे उन्हें दिशा और आसिफ के अवैध रिश्ते का पता चल गया. इसके बाद उन्होंने दिशा को कई बार समझाया और डांटा भी. इसी बात से नाराज होकर दिशा और आसिफ ने मिलकर चंद्रसेन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 4 जुलाई की रात उन्होंने इस खौफनाक योजना को अंजाम दिया.

तकिए से दबाकर की गई हत्या

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, 4 जुलाई को जब चंद्रसेन सो रहे थे, तब दिशा ने अपने प्रेमी आसिफ की मदद से उनके मुंह, नाक और गले पर तकिया दबा दिया, जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई. हत्या के बाद करीब दो घंटे तक चंद्रसेन का शव घर में ही पड़ा रहा. इसके बाद दिशा उन्हें एक मेडिकल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआत में यह एक सामान्य मौत लग रही थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी को पलट दिया.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि चंद्रसेन की मौत मुंह, नाक और गालों पर दबाव पड़ने के कारण दम घुटने से हुई है. पुलिस ने जब दिशा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर फरार आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अब दोनों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.