menu-icon
India Daily

बेरोजगारी का मजाक उड़ाने पर पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, जानें कहां की है दिल दहला देने वाली वारदात

वडोदरा के तांडालजा इलाके में बेरोजगारी को लेकर ताने देने पर पति ने अपनी पत्नी मिस्बह की गला दबाकर हत्या कर दी. पति कासिम शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Domestic Violence India daily
Courtesy: Pinterest

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा शहर के तंदलजा इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार देर रात हुई. पुलिस के अनुसार हत्या की वजह पति और पत्नी के बीच चल रहे लगातार झगड़े और पति की बेरोजगारी को लेकर पत्नी के ताने बताए जा रहे हैं. 

पुलिस ने आरोपी कासिम शेख को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कासिम शेख और उसकी 23 साल की पत्नी मिस्बाह के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. घर के अंदर अक्सर दोनों के बीच बहसबाजी होती रहती थी. 

क्या थी विवाद की वजह?

मिस्बाह पति के बेरोजगार होने पर नाराज रहती थी और उसे बार बार नौकरी करने के लिए कहती थी. पड़ोसी भी दोनों के झगड़ों से अच्छी तरह परिचित थे. पुलिस का कहना है कि कासिम लंबे समय से नौकरी नहीं कर रहा था और ज्यादातर समय घर पर ही बिताता था.

कैसे शुरु हुआ विवाद?

घटना वाली रात भी दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार उस रात मिस्बाह ने अपने छह महीने के बच्चे को मारा था जिससे कासिम नाराज हो गया. जब कासिम ने उसे ऐसा न करने के लिए कहा तो मिस्बाह ने उसे बेरोजगारी को लेकर ताना मार दिया. इसके बाद आरोपी अपना आपा खो बैठा और झगड़ा बढ़ गया. पुलिस के अनुसार कासिम ने गुस्से में अपनी पत्नी का गला पकड़कर दबाया और उसकी हत्या कर दी. 

क्या नशे में था आरोपी?

घटना के समय वह नशे में नहीं था और पूरी तरह होश में था. हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस अधिकारी एस एम सागर ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपराध कबूल किया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.  मामले की जांच जारी है. घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. आने वाले दिनों में पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करेगी.