menu-icon
India Daily

सोनम रघुवंशी के पति राजा रघुवंशी की बहन को सोशल मीडिया पर क्यों गाली दे रहे हैं लोग?

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के बाद परिवार इंसाफ की अपील कर रहा है. इस बीच खुद को राजा रघुवंशी की बहन बता रही श्रृष्टी रघुवंशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी भाभी से पूछा कि आखिर उसे क्यों मारा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Why are people abusing Raja Raghuvanshi sister on social media husband of Sonam Raghuvanshi

मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है. इस बीच, राजा की शादी के वीडियो और रील्स, जो उनकी बहन श्रृष्टि रघुवंशी के इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल हो रहे हैं, विवाद का केंद्र बन गए हैं. श्रस्ती, जिनके इंस्टाग्राम पर 3.7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, ने शादी की तैयारियों और समारोह की रील्स साझा की थीं, जिनमें राजा खुशी के माहौल में नजर आ रहे हैं.
श्रस्ती की अपील और हत्या का खुलासा

23 मई 2025 को राजा और सोनम के लापता होने के बाद, श्रस्ती ने सोशल मीडिया पर अपने भाई की तलाश के लिए कई अपील कीं. 2 जून को मेघालय पुलिस ने सोहरा के पास एक गहरी खाई में राजा का शव बरामद किया और हत्या की जांच शुरू की. पुलिस ने सोनम को मुख्य संदिग्ध बताते हुए कहा कि उसने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. सोनम ने 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया. श्रस्ती ने इसके बाद इंस्टाग्राम पर रील्स और पोस्ट साझा कर सोनम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और उसे भाई का “हत्यारा” करार दिया.

सोशल मीडिया पर निशाना
श्रस्ती की रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स की बाढ़ ने नेटिज़न्स का गुस्सा भड़का दिया है. कई यूजर्स ने उन्हें भाई की मौत को “सनसनीखेज” बनाने और व्यूज के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. एक एक्स यूजर ने लिखा, “महिला अपने भाई की मौत को इंस्टाग्राम पर व्यूज के लिए इस्तेमाल कर रही है.” एक इंस्टाग्राम कमेंट में कहा गया, “पत्नी ने पति को मारा और बहन भाई की मौत से पैसे, व्यूज और फॉलोअर्स कमा रही है. शर्मनाक...क्या सोशल मीडिया भाई के नुकसान का शोक मनाने के लिए है?” 

जांच और विवाद
मेघालय पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) मामले की गहन तहकीकात कर रही है. इस बीच, श्रस्ती की रील्स ने सोशल मीडिया पर नैतिकता और संवेदनशीलता को लेकर बहस छेड़ दी है. परिवार और समुदाय CBI जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि सोनम की गिरफ्तारी ने इस हाई-प्रोफाइल केस में नए सवाल खड़े किए हैं.