उद्धव ठाकरे का आतंकी प्रचारक! कौन है शिवसेना UBT के लिए वोट मांगने वाला इब्राहिम मूसा

Ibrahim Musa: 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके का एक आरोपी इब्राहिम मूसा शिवसेना यूबीटी की ओर से प्रचार मांगते देखा गया. लोकसभा चुनाव के लिए वह उद्धव ठाकरे के प्रत्याशी की ओर से वोट मांगते नजर आया.

India Daily Live
LIVETV

Ibrahim Musa:  लोकसभा चुनाव के तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब 13 मई को चौथे फेज के लिए 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. उससे पहले एक शख्स ने चुनाव की सरगर्मी बढ़ा दी है. दरअसल, 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए  बम ब्लास्ट के आरोपी इब्राहिम मूसा की चुनाव प्रचार में एंट्री हो चुकी है. शिवसेना यूबीटी के मुंबई पश्चिम से उम्मीदवार अमोल कीर्तीकर के प्रचार में इब्राहिम मूसा नजर आ रहा है. शिवसेना यूबीटी के अमोल कीर्तीकर का मुकाबला शिंदे गुट के रवींद्र वायकर से है, जो वर्तमान में जोगेश्वरी पूर्व विधानसभा से विधायक भी हैं.

इसी केस में संजय दत्त भी फंसे थे. उन्हें भी पांच साल की सजा हुई थी.  अब इब्राहिम मूसा के चुनावी मैदान में आ जाने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.

257 लोगों की हुई थी मौत

12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए जोरदार बम धमाकों ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. इस धमाके में 257 लोगों की जान चली गई. 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 2 घंटे 10 मिनट के अंदर मुंबई के भीतर 12 से ज्यादा जगहों पर बम धमाके हुए.  जब भी इस केस से जुड़ा कोई शख्स चर्चे में आता है तो इस केस की यादें ताजा हो जाती है.

मूसा को 10 साल की सजा

शिवसेना के लिए वोट मांगने वाला इब्राहिम मूसा को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. पुलिस ने बम धमाकों के 48 घंटे के अंदर ही इस केस से जुड़े आरोपियों की पहचान कर ली थी. टाडा की विशेष की अदालत में 1 अप्रैल साल 1994 में इस केस की सुनवाई शुरू हुई थी. कोर्ट ने साल 2006 में इस केस में 100 लोगों को दोषी ठहराया था. इस मामले में 14 दोषियों को फांसी की सजा हो चुकी है. इस केस में दाऊद इब्राहिम समेत 27 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

इब्राहिम मूसा के शिवसेना UBT के लिए प्रचार करने से भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छा मौका मिल गया है. बीजेपी चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर सकती है. इब्राहिम मूसे के चुनाव प्रचार में कूदने से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच सकती है.