menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: जब देवरहा बाबा ने 33 साल पहले ही कर दी थी राम मंदिर की भविष्यवाणी

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं और देश के कई मशहूर हस्तियों को 22 जनवरी 2024 के दिन होने वाले समारोह का निमंत्रण पत्र भी भेजा जाने लगा है.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
Devraha Baba

हाइलाइट्स

  • देवराहा बाबा की भविष्यवाणी का फल है राम मंदिर
  • 33 साल पहले बाबा ने की थी भविष्यवाणी

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं और देश के कई मशहूर हस्तियों को 22 जनवरी 2024 के दिन होने वाले समारोह का निमंत्रण पत्र भी भेजा जाने लगा है. इसी क्रम में ताजा निमंत्रण पत्र देवराहा बाबा के आश्रम में भी भेजा गया है जिसकी पुष्टि यहां के महंत श्याम सुंदर दास ने की.

देवराहा बाबा की भविष्यवाणी का फल है राम मंदिर

देवराहा बाबा का आश्रम यूपी के देवरिया जिले के मईल में स्थित है जहां पर अब ब्रह्मर्षि देवराहा बाब के आश्रम की देखभाल महंत श्याम सुंदर दास करते हैं. निमंत्रण मिलने के बाद श्याम सुंदर दास ने कहा कि वो अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे क्योंकि यह निर्माण बाबा की 33 साल पहले की गई भविष्यवाणी का फल है.

इसे भी पढ़ें: राम, सीता, लक्ष्मण के साथ हनुमान... प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का हुई फाइनल, केंद्रीय मंत्री शेयर की तस्वीर

33 साल पहले बाबा ने की थी भविष्यवाणी

उल्लेखनीय है कि देवराहा बाबा एक प्रसिद्ध संत थे, जिन्हें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में 33 साल पहले भविष्यवाणी करने के लिए जाना जाता है. हालांकि, उनकी भविष्यवाणी के प्रमाण या विवरण व्यापक रूप से उपलब्ध नहीं हैं और विभिन्न स्रोतों से मिलने वाली जानकारी में विसंगतियां हो सकती हैं. कुछ लोगों का मानना है कि 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस से पहले देवराहा बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनेगा. हालांकि, इस दावे का समर्थन करने के लिए कोई लिखित या रिकॉर्डेड सबूत नहीं है.

आरएसएस-वीएचपी के नेताओं के सामने की थी भविष्यवाणी

महंत श्याम सुंदर के अनुसार मंदिर निर्माण के संबंध में करीब 33 साल पहले देवराहा बाबा ने प्रयागराज की एक सभा में भविष्यवाणी की थी जिसमें आरएसएस से लेकर विश्व हिंदू परिषद के कई नेताओं के साथ-साथ सभी शंकराचार्य भी मौजूद थे. तभी बाबा ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मनोकामना पूर्ण होगी जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोग मिलकर अपना योगदान देंगे. 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ke Ram: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बनारसी पान का अनोखा भोग, स्पेशल ऑर्डर पर तैयार हो रहे हैं 151 पान

वहीं कुछ लोग बताते हैं कि देवराहा बाबा ने राम मंदिर के निर्माण के बारे में सीधे भविष्यवाणी नहीं की थी, बल्कि अयोध्या में होने वाले किसी महत्वपूर्ण घटनाक्रम की ओर इशारा किया था. हालांकि, इस बात की भी पुष्टि करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि किसी भी ऐसी भविष्यवाणी की प्रामाणिकता की पुष्टि करना मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर वह लिखित या रिकॉर्डेड रूप में मौजूद नहीं है.