क्या आप जानते हैं भगवान राम का वंश, नहीं...तो अभी जान लें


Amit Mishra
2024/01/02 16:34:40 IST

अयोध्या में राम

    क्या आप जानते हैं भगवान राम का वंश, नहीं...तो अभी जान लें

भव्य और दिव्य राम मंदिर

    अयोध्या में बन रहा राम मंदिर भव्य और दिव्य नजर आएगा. मंदिर के आखिरी चरण के कार्यों को पूरा किया जा रहा है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

    अयोध्या को राम की नगरी कहा जाता है. यहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है.

इक्ष्वाकु वंश के राम

    क्या आप जानते हैं कि राम जिस इक्ष्वाकु वंश से ताल्लुक रखते थे, उस वंश की शुरुआत किसने की थी. कौन इस वंश के पहले राजा थे.

पहले राजा

    इक्ष्वाकु प्राचीन भारत के इक्ष्वाकु वंश के पहले राजा थे. ‘इक्ष्वाकु’ शब्द ‘इक्षु’ से व्युत्पन्न है, जिसका अर्थ ‘ईख’ होता है.

ये है मान्यता

    माना जाता है कि ईख पैदा करने वाली धरती पर इस वंश की शुरुआत हुई, लिहाजा इसे इक्ष्वाकु कहा जाने लगा.

पौराणिक ग्रंथों में है उल्लेख

    पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इक्ष्वाकु मनु के पुत्र थे. मनु और श्रृद्धा की 10 संतानें थीं, जिसमें एक इक्ष्वाकु थे.

सम्राटों को कहा गया सूर्यवंशी

    इक्ष्वाकु के बाद उनके राजवंश के सम्राटों को सूर्यवंशी कहा गया. इक्ष्वाकु के 100 पुत्र बताए जाते हैं.

More Stories