menu-icon
India Daily

गंभीर AQI के साथ घने कोहरे के पहरे में दिल्ली, 97 फ्लाइट कैंसिल, 200 से अधिक लेट; रेलवे की भी थमी रफ्तार

राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक और रनवे तक असर साफ दिखाई दिया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Dense Fog and Poor AQI Disrupt Air and Rail Travel in Delhi
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक और रनवे तक असर साफ दिखाई दिया. सुबह की शुरुआत के साथ ही लोगों को ऑफिस, स्टेशन और हवाई अड्डे पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ठंड, कोहरा और धुंध ने रोजमर्रा की रफ्तार को काफी हद तक थाम दिया.

कोहरे की वजह से हवाई और रेल यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने हालात को देखते हुए यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की. इसमें कहा गया है कि दृश्यता प्रभावित होने के कारण कुछ हवाई अड्डों पर उड़ानों के संचालन में देरी या बदलाव संभव है. यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है.

हवाई यात्रा पर दिखा असर

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक रात 11 बजे 410 तक पहुंच गया. यह स्तर सीधे तौर पर गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे का सीधा असर उड़ान संचालन पर पड़ा. कई उड़ानों में देरी देखने को मिली, जिससे यात्रियों को टर्मिनल पर लंबा इंतजार करना पड़ा. सुबह के समय दृश्यता कम होने के कारण रनवे संचालन सावधानी के साथ किया गया. एयरलाइंस ने यात्रियों से उड़ान से पहले स्थिति जांचने की अपील की.

रेलवे की रफ्तार भी पड़ी धीमी

कोहरे का असर रेलवे सेवाओं पर भी साफ नजर आया. उत्तरी रेलवे द्वारा संचालित 50 से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से विलंब से चलीं. कई यात्रियों को ठंड और कोहरे में प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा. लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों की समय-सारिणी भी प्रभावित हुई.

AAI की एडवाइजरी में क्या कहा

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित हो रही है. ऐसे में चुनिंदा हवाई अड्डों पर उड़ानों के संचालन में देरी या बदलाव हो सकते हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक चैनलों से अपनी उड़ान की जानकारी लेते रहें.

दिल्ली हवाई अड्डे का बयान

दिल्ली हवाई अड्डे ने सुबह 10 बजे जारी यात्री सलाह में कहा कि परिचालन सामान्य रूप से जारी है. हालांकि यात्रियों को अद्यतन उड़ान कार्यक्रम के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने को कहा गया है. हवाई अड्डा प्रशासन ने सुरक्षित और सुगम यात्रा का भरोसा भी दिया.

कोहरे के साथ बढ़ा प्रदूषण

घने कोहरे के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी बेहद खराब हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 390 दर्ज किया गया, जो ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में आता है. कई इलाकों में यह स्तर ‘गंभीर’ तक पहुंच गया. धुंध और प्रदूषण के मेल ने लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ा दी है.

Topics