menu-icon
India Daily

Weather Update: महाराष्ट्र में बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी! दिल्ली-एनसीआर वालों को उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद

Weather Update: महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.त्योहारी सीजन में लोग खुल कर नहीं घूम पा रहे हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को राहत मिलने वाली है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Weather Update
Courtesy: X (@rushikesh_agre_)

Weather Update: भारत में मॉनसून की वापसी ने मौसम को और जटिल बना दिया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया है. वहीं, महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. आइए, जानते हैं देश के प्रमुख राज्यों में आज का मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते से उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल किया है. IMD के अनुसार, 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री रहने की संभावना है. उमस में कमी आने से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

गर्मी और उमस का सिलसिला जारी

उत्तर प्रदेश में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के आखिरी दिन भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, 2 अक्टूबर के बाद राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. लोगों को गर्मी और उमस से अभी राहत मिलने की उम्मीद कम है. बिहार में मॉनसून की वापसी के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब सताया है. दिन में तेज धूप और रात में उमस ने हालात और खराब किए हैं. IMD के अनुसार, सितंबर में राहत की उम्मीद नहीं है. 1 से 4 अक्टूबर तक हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 4 और 5 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव आ सकता है.

तापमान में गिरावट के साथ बदलेगा मौसम 

हिमाचल प्रदेश में 4 और 5 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है. राजस्थान में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई हिस्सों में आंधी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. पश्चिमी जिलों में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहेगा. लोगों को गर्मी और धूल भरी हवाओं से सावधान रहने की जरूरत है.

महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. मराठवाड़ा और विदर्भ में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. IMD ने तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है. IMD के अनुसार, खंभात की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से सौराष्ट्र और कच्छ में 29 सितंबर को अत्यंत भारी और 30 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है. गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में 2 अक्टूबर से भारी बारिश का अनुमान है. मौसम के बदलते मिजाज के बीच लोगों को सावधानी बरतने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.