Weather Update: मॉनसून की वापसी के साथ ही देश के कई राज्यों में मौसम ने नया रंग दिखाना शुरू कर दिया है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम विदर्भ और उत्तर मध्य महाराष्ट्र के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आइए जानते हैं, आपके शहर में आज मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभी एक दो दिन हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. लोगों को उमस से राहत के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में अगले दो-तीन दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दशहरे के आसपास हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन भारी बारिश की कोई आशंका नहीं है. दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रह सकता है. वहीं बिहार में पिछले एक हफ्ते से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद कम है. हालांकि, 1 से 4 अक्टूबर के बीच कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड में इस साल बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई. कई लोगों की जान गई और सैकड़ों घर तबाह हो गए. मौसम विभाग के अनुसार, आज ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. तापमान सामान्य के आसपास रहेगा. वहीं छत्तीसगढ़ में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक लगातार बारिश का अनुमान है. किसानों को खेतों में अतिरिक्त पानी निकासी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के कोकण, मुंबई, पालघर, ठाणे, पुणे, नाशिक, विदर्भ और मराठवाड़ा में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.