menu-icon
India Daily

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम ने बढ़ाई मुसीबत, दशहरा में जलने के बजाए कहीं डूब ना जाए 'रावण'

Weather Update: बंगाल के खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. दशहरा के त्योहार के बीच कोलकाता में हुई लगातार बारिश में कई इलाके डूब गए. जिससे त्योहार का मजा भी खराब हो गया. हालांकि कुछ राज्यों से मानसू पूरी तरह विदाई ले चुका है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम ने बढ़ाई मुसीबत, दशहरा में जलने के बजाए कहीं डूब ना जाए 'रावण'
Courtesy: @MurtazaKhambaty

Weather Update: देशभर में मॉनसून ने एक बार फिर करवट ली है. कई राज्यों में मौसम की अनिश्चितता बनी हुई है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कम दबाव के क्षेत्र और नई मौसमी गतिविधियों के कारण कई राज्यों में दशहरा से पहले भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है. आइए, जानते हैं देश के विभिन्न राज्यों में आज और आने वाले दिनों में मौसम का हाल. 

भारत मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है. इसके अलावा, 25 सितंबर के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.  इसकी वजह से ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 26 और 27 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.  कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 25 से 29 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान है. 

दिल्ली में उमस भरी गर्मी

दिल्ली में अभी कुछ दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है.  मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है. उमस भरी गर्मी दिल्लीवासियों के परेशान को बढ़ा सकती है. दशहरा तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे त्योहारी तैयारियों में कोई बाधा नहीं आएगी. वहीं दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून की बारिश पूरी तरह थम चुकी है.  अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.  हालांकि, 25 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.  26 से 28 सितंबर तक भी हल्की बारिश का अनुमान है.  तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी और उमस बढ़ेगी. 

बिहार-झारखंड में मिला-जुला मौसम

बिहार में आज बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.  पटना, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, सिवान, सारण, भोजपुर, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में गर्मी परेशानी बढ़ा सकती है.  दशहरा के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है.  वहीं, झारखंड के दक्षिणी जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. राजस्थान और गुजरात के अधिकांश हिस्सों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है.  मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में आज मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.  साफ मौसम से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन गर्मी का असर बना रहेगा. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 25 से 29 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.  पिछले 24 घंटों में मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.  स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने को कहा है.