menu-icon
India Daily

उत्तर भारत में भीषण ठंड का कहर, दिल्ली 3 डिग्री से नीचे; राजस्थान में माइनस में तापमान

उत्तर भारत में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में तापमान 3 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, राजस्थान में शीतलहर जारी है, जबकि IMD ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
उत्तर भारत में भीषण ठंड का कहर, दिल्ली 3 डिग्री से नीचे; राजस्थान में माइनस में तापमान
Courtesy: grok

आज का मौसम 12 जनवरी 2026 को उत्तर भारत के लिए बेहद कठोर साबित हो रहा है. दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राहत के संकेत नहीं दिए हैं. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का असर दिख रहा है, जिससे मौसम का मिजाज अलग बना हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड

दिल्ली में इस सर्दी की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. आयानगर में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि पालम में 13 साल बाद 3 डिग्री के करीब तापमान रहा. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया. IMD ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कड़ाके की ठंड बने रहने की चेतावनी दी है.

राजस्थान में शीतलहर का कहर

राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. प्रतापगढ़ में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री और बाड़मेर में माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया. पिलानी, सीकर, चूरू और झुंझुनू जैसे शहरों में भी कड़ाके की ठंड रही. जयपुर में सुबह का तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य में भीषण शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है.

पंजाब-हरियाणा में कोहरे के साथ ठंड

पंजाब और हरियाणा में ठंड के साथ घना कोहरा भी परेशानी बढ़ा रहा है. बठिंडा में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री और हिसार में 2.2 डिग्री दर्ज किया गया. लुधियाना, अमृतसर और पटियाला जैसे शहरों में भी तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. सुबह के समय दृश्यता कम रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ का असर

जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड अपने चरम पर है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शोपियां में पारा माइनस 8.6 डिग्री तक गिर गया. डल झील के कुछ हिस्से जम गए हैं. कश्मीर में चल रहे ‘चिल्ला-ए-कलां’ के दौरान बर्फबारी और अत्यधिक ठंड की संभावना बनी हुई है.

तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज अलग है. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण उत्तरी तटीय तमिलनाडु में बादल और हल्की बारिश दर्ज की गई. चेन्नई और आसपास के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, लेकिन अगले कुछ घंटों तक हल्की बारिश की संभावना बनी रह सकती है.