menu-icon
India Daily

Kiren Rijiju Statement: 'वोट बैंक की सियासत से दूर रहें', रिजिजू की मुस्लिम समुदाय से अपील; बयान से गरमाई सियासत

Kiren Rijiju Statement: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को मुस्लिम समुदाय से एक महत्वपूर्ण अपील की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस और वामपंथी दलों के वोट बैंक बनने से बचने की सलाह दी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Kiren Rijiju Statement
Courtesy: Social Media

Kiren Rijiju Statement: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को मुस्लिम समुदाय से बड़ा आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को खुद को कांग्रेस और वामपंथी दलों का वोट बैंक नहीं बनने देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें 'सिर्फ वस्तु' समझा जाएगा. रिजिजू ने साफ कहा कि जब कोई समुदाय वोट बैंक बन जाता है, तो उसके साथ इंसानों की तरह नहीं बल्कि सामान की तरह व्यवहार होता है.

वोट बैंक की राजनीति पर सीधा निशाना

वहीं रिजिजू ने कांग्रेस और यूडीएफ से भी अपील की कि वो वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करें और इसे सियासी रंग न दें. उन्होंने कहा, ''मैंने उनसे सदन में अपील की थी कि वोट बैंक की राजनीति न करें. किसी भी समुदाय को वोट बैंक समझना गलत है. मैं अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों से कहना चाहता हूं कि कांग्रेस और कम्युनिस्टों का वोट बैंक न बनें. एक बार जब आप वोट बैंक बन जाते हैं, तो आपके साथ चीजों की तरह व्यवहार किया जाएगा.''

वक्फ कानून में बदलाव क्यों जरूरी?

साथ ही आगे रिजिजू ने बताया कि वक्फ एक्ट में किए गए संशोधन किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि यह जमीन के अधिकारों को सुरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने मुनंबम (केरल) का उदाहरण दिया, जहां 600 मछुआरे ज़मीन पर टैक्स भर रहे थे लेकिन अचानक केरल वक्फ बोर्ड ने 404 एकड़ जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, ''हमने कानून में संशोधन इसलिए किया ताकि अब कोई भी जमीन मनमाने तरीके से वक्फ संपत्ति घोषित न कर सके. यह कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी के हक की रक्षा के लिए है.''