MP Election 2023: एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर 75.36 फीसदी हुआ मतदान, अब नतीजों का इंतजार

MP Election 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. इस बार 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 2,280 पुरुष और 252 महिला हैं.

Imran Khan claims

MP Election 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर 75.36 फीसदी मतदान हुआ है. इस बार 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 2,280 पुरुष और 252 महिला हैं. एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर का है. बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है जबकि, बसपा ने 181, सपा ने 71 और आम आदमी पार्टी ने 66 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. मध्य प्रदेश की मतदाताओं की बात करें तो मध्य प्रदेश में 5,60,58,521 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 2.72 करोड़ हैं. 

MP Assembly Election 2023 Live Updates:

 

बीते 4 दशक में मध्य प्रदेश में ऐसा रहा वोटिंग प्रतिशत

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीते 4 दशक के वोटिंग प्रतिशत में हर बार उतार-चढ़ाव देखा गया है. 2018 में हुए चुनाव में वोटिंग 75.63 प्रतिशत  था.

1985 में वोटिंग 49.79 %, सत्ता में INC

1990 में 54.21(+4.42)%,सत्ता में BJP

1993 में 60.17(+5.96)%,सत्ता में INC

1998 में 60.21(+0.04)%,सत्ता में INC

2003 में 67.25(+7.04)%,सत्ता में BJP

2008 में 69.78(+2.53)%,सत्ता में BJP

2013 में 72.13(+2.35)%,सत्ता में BJP

2018 में 75.63(+3.50)%, सत्ता में INC


मध्य प्रदेश में 3 बजे तक वोटिंग
मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 60.45% वोटिंग हो चुकी है. यहां के क्षेत्र के आधार पर देखा जाए तो आगर मालवा में 69.96%, अलीराजपुर में 50.66%, अनुपपुर में 62.47%, अशोक नगर में 61.49%, राजधानी भोपाल में 45.34%, छिंदवाड़ा में 67.09%, दमोह में 64.83%, दतिया में 58.34%, देवास में 66.31%, गुना में 63.10%, ग्वालियर में 51%, इंदौर में 54.89%, जबलपुर में 58.09%, कटनी में 57.57% और खंडवा में 56.80% वोट पड़ चुके हैं.

मध्य प्रदेश के विदिशा की 5 विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक कुल 64.31 मतदान हुआ

विदिशा      -60.97
गंजबासोदा  -64.45
कुरवाई       - 66.10
सिरोंज         - 63.48
शमशाबाद    -66.75

दोपहर 3 बजे तक मतदान

खंडवा में 51.47 प्रतिशत
हरसूद 56.33 प्रतिशत
मांधाता  58.42 प्रतिशत
पंधाना  62.93 प्रतिशत

मध्य प्रदेश में  दोपहर 1 बजे तक 45.40% मतदान

सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

मध्य प्रदेश चुनाव की 230 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.

India Daily