हरियाणा चुनाव को लेकर है राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम', H-Files दिया है नाम

'H फाइल्स' नाम से होने जा रही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए.

X-Congress
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली:  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर नई दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. 'H फाइल्स' नाम से होने जा रही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय हो रही है, जब कल बिहार में पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं.

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा, गुरुनानक जी को याद करते हुए आज की शुरुआत कर रहा हूं. उन्होंने हमेशा सत्य का रास्ता दिखाया है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि एच फाइल्स सामने है यह उसके बारे में कि पूरे देश में चोरी का माहौल है. देश में और स्टेट में हर जगह यह हो रहा है. यहां क्या हुआ हम उसके बारे में जानेंगे. एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था. सभी पोल ऐसा बता रहे थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा.'

मैं चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा हूं-राहुल 

राहुल बोले- इसलिए हमने इसकी डिटेल में जाने की कोशिश की हमें जो पता चला उस पर विश्वास नहीं हुआ. मैंने टीम को कई बार क्रास चेक करने को कहा. हमने जो देखा उसे डेटा के साथ 100% प्रूव करके दिखाएंगे. यह युवाओं के लिए अहम है क्योंकि उनके वोट चुराए जा रहे हैं. मैं चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा हूं. हरियाणा के सीएम ने इलेक्शन के दो दिन बात एक बाइट दी जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया.

हरियाणा में पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर 

राहुल ने आगे कहा कि यहां क्या हुआ हम उसके बारे में जानेंगे. एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था. सभी पोल कांग्रेस की सरकार बता रहे थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में अंतर दिखा. इसलिए हमने इसकी डिटेल में जाने की कोशिश की हमें जो पता चला उस पर विश्वास नहीं हुआ. 

मैंने टीम को कई बार क्रास चेक करने को कहा. हमने जो देखा उसे डेटा के साथ 100% प्रूव करके दिखाएंगे. यह युवाओं के लिए अहम है क्योंकि उनके वोट चुराए जा रहे हैं. मैं चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा हूं. हरियाणा के सीएम ने इलेक्शन के दो दिन बात एक बाइट दी जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया.