menu-icon
India Daily

बहु बनी जल्लाद! सास को कुर्सी से बांधकर लगा दी आग, चीखती-चिल्लाती रह गई बुजुर्ग महिला

विशाखापत्तनम में 30 वर्षीय ललिता देवी ने अपनी 63 वर्षीय सास जयंती कनक महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या कर दी. पहले 'पुलिस और चोर' के खेल के बहाने उन्हें कुर्सी से बांधा और आंखों पर पट्टी बांधी. फिर, पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Visakhapatnam India Daily
Courtesy: Pinterest

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला अपराध सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी ही सास की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी, जिसकी पहचान ललिता देवी (30) के रूप में हुई है ने कथित तौर पर अपनी 63 वर्षीय सास जयंती कनक महालक्ष्मी को पेट्रोल डालकर आग लगाने से पहले जरा भी दया नहीं दिखाई.

मदद के लिए बुजुर्ग महिला चीखती रह गई लेकिन बेरहम बहू ने अनसुना कर दिया. यह भयावह घटना शुक्रवार सुबह हुई. पुलिस के अनुसार, ललिता देवी ने चालाकी से अपनी सास को उसकी आठ साल की पोती के साथ 'पुलिस और चोर' का खेल खेलने के लिए कहा. इस भयावह चाल के तहत, उसने पहले अपनी सास की आंखों पर पट्टी बांधी और फिर उन्हें एक कुर्सी से बांध दिया, जिससे वह बेबस हो गईं.

क्या है हत्या के पीछे का कारण?

इसके बाद, उसने कनक महालक्ष्मी पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगा दी. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस जघन्य हत्या के पीछे का मकसद गुस्सा था. ललिता देवी  इसलिए गुस्से में थी क्योंकि कनक महालक्ष्मी लगातार उनके पति के साथ उनके झगड़े में दखल दे रही थीं. ऐसे में वह बेहद गुस्सा हो गई और यह कदम उठाया. 

दादी को बचाने की कोशिश में पोती घायल

एक दिल दहला देने वाला मोड़ तब आया जब आठ साल की पोती ने अपनी दादी की चीखें सुनकर उनकी मदद करने की कोशिश की. अपनी दादी को बचाने की बहादुरी भरी कोशिश में, वह भी झुलस गई. उसे तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस खबर सुनते ही पूरा इलाके में दहशत फैल गई है. 

जांच में हुआ खुलासा 

शुरू में, ललिता देवी ने हत्या को छिपाने की कोशिश की. उसने अपने पति को बताया कि कनक महालक्ष्मी की मौत टीवी में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई थी. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ. जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और गहन जांच की, तो ललिता देवी का झूठ उजागर हो गया और बाद में उसे इस जघन्य अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. हर कोई सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.