menu-icon
India Daily

चार राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड: जानें 9 नवंबर का मौसम अपडेट

देश के अधिकांश हिस्सों में अब मानसूनी बारिश का दौर थम गया है, लेकिन दक्षिण भारत के चार राज्यों में आज तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तर भारत में रात के तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ने के आसार हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
चार राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड: जानें 9 नवंबर का मौसम अपडेट
Courtesy: Pinterest

9 नवंबर, रविवार को मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के चार राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और मेघालय में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. इस दौरान मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है.

वहीं, उत्तर भारत में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली, यूपी, बिहार और उत्तराखंड में रात का तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में सर्द हवाएं चलेंगी जिससे ठंड और बढ़ेगी.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और मेघालय में आज तेज बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना है. कई जगहों पर बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है. इस दौरान तापमान में तेजी से गिरावट होगी और मौसम ठंडा रहेगा.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11°C और अधिकतम 27°C रहने का अनुमान है. सुबह और शाम के समय 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जिससे ठंड का एहसास बढ़ेगा. हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार की उम्मीद है.

यूपी में तापमान में गिरावट

उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पूर्वी हिस्सों में रात के तापमान में 3 से 4°C तक की गिरावट हो सकती है. पश्चिमी यूपी के ग्रामीण इलाकों में भी सुबह-शाम ठंड महसूस होगी.

बिहार में हल्की ठंड की शुरुआत

बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन तापमान में 2 से 3°C तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. सीमांचल के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. लोगों को सुबह और शाम के समय गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड में तापमान में भारी गिरावट

उत्तराखंड में तापमान में अचानक गिरावट आ सकती है. देहरादून का अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम 11°C रहने का अनुमान है, जबकि नैनीताल में न्यूनतम तापमान 9°C तक पहुंच सकता है.

झारखंड में ठंड बढ़ने के आसार

रांची में अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम 13°C रहेगा. राज्य में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अगले कुछ दिनों में ठंड का असर तेज होगा.

हिमाचल में बर्फबारी, पर्यटकों की भीड़

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. मनाली और लाहुल-स्पीति में तापमान -9°C तक गिर गया है. यहां सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जबकि अधिकतम तापमान सिर्फ 6°C दर्ज किया गया है.