कुरनूल बस एक्सीडेट की क्या ये है वजह? हादसे से पहले बाइक सवार का लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वायरल हुआ वीडियो

कुरनूल में हुए बस हादसे में 20 लोगों की मौत की वजह एक शराबी बाइक सवार की लापरवाही निकली. वायरल वीडियो में हादसे से पहले उसे नशे में असंतुलित बाइक चलाते देखा गया

@CAdusumall41381 X account
Km Jaya

कुरनूल: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुए भीषण बस हादसे की वजह अब सामने आ गई है. इसके एक वायरल वीडियो में हादसे से पहले एक बाइक सवार को लापरवाही से वाहन चलाते देखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वही शराब के नशे में धुत बाइक सवार इस भयानक दुर्घटना का कारण बना, जिसमें 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. 

यह हादसा एनएच-44 पर उस समय हुआ जब बाइक सवार ने अपनी बाइक को एक निजी लग्जरी बस में टक्कर मार दी. जिसकी वजह से यह भयावह घटना घटी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही मिनटों में बस में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई. 

बस में कैसे लगी आग?

यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ जब बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. बस में कुल 46 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 यात्री जो सो रहे थे, वे फंस गए जबकि 27 लोग किसी तरह खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल पाए. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के नीचे फंस गई और तुरंत चिंगारियां उठीं. इन्हीं चिंगारियों से बस में आग भड़क गई जो कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन में फैल गई.

सीसीटीवी फुटेज में क्या आया सामने?

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हादसे से कुछ समय पहले बाइक सवार और उसके पीछे बैठे साथी एक पेट्रोल पंप पर रुके थे. वहां कोई अटेंडेंट नहीं था, जिससे बाइक सवार झुंझलाकर चिल्लाने लगा. उसने बाइक को साइड स्टैंड पर खड़ा किया और फिर कुछ देर बाद उसे असंतुलित तरीके से चलाते हुए निकल गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह लड़खड़ा रहा था, जिससे यह पता चलता है कि वह शराब के नशे में था.

क्या बाइक सवार की गलती थी?

हालांकि इस त्रासदी की जाँच अभी भी जारी है. पीछे बैठा व्यक्ति अब पुलिस हिरासत में है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि इस त्रासदी की वजह बनने वाली घटनाओं का क्रम पता लगाया जा सके और यह पता लगाया जा सके कि क्या यह वास्तव में बाइक सवार की गलती थी या बस चालक की. पुलिस ने यह पता लगाने के लिए विसरा का नमूना भी लिया है कि क्या बाइक सवार नशे में था.