मणिपुर में शनिवार को इंफाल-दीमापुर हाईवे (NH-2) पर सभी वाहनों की मुक्त आवाजाही लागू होने के हाद कुकी-जो समुदाय के लोगों और सुरक्षा बलों में झड़प हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 27 सुरक्षा बलों के घायल हो जाने की खबर है.
कुकी समुदाय के लोग फ्री आवाजाही का विरोध कर रहे थे, विरोध के चलते उन्होंने सड़क को बंद कर दिया था. जब सुरक्षा बलों ने सड़क को खुलवाने की कोशिश की तो उन्होंने हिंसा शुरू कर दी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने बल प्रयोग किया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और पत्थरबाजी में 27 जवान घायल हो गए.
Blocking highways, burning public transport & disrupting free movement for all is not a solution to ending violence in #Manipur.
Govt should take decisive measures against those who perpetrate violence & chaos.
Manipur deserves peace#ManipurCrisis@AriesHaoneoKuki @BenjaminMate1 pic.twitter.com/pxQ2BZfJrV— Ranjan Kilong (@RanjanKilong) March 8, 2025Also Read
अधिकारियों ने लगाया कर्फ्यू
सूत्रों के मुताबिक, कांगापोकपी में, विशेष रूप से नेशनल हाईवे 2 से जुड़े क्षेत्रों में तनाव बढ़ने के कारण स्थानीय अधिकारियों ने कर्फ्यू लगा दिया.
1 मार्च को गृह मंत्री ने लिया था सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
मणिपुर पिछले दो साल से हिंसा की आग में जल रहा है. 1 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. इस दौरान शाह ने सुरक्षा बलों को मणिपुर के सभी प्रमुख मार्गों पर 8 मार्च से बिना रोकटोक आवाजाही सुनिश्चित का निर्देश दिया था.
आदेश के अनुसार जैसे ही राज्य में फ्री मूवमेंट की शुरुआत हुई, कांगपोकपी से सेनापति जा ही एक सरकारी बस पर भीड़ ने हमला कर दिया. कुकी समुदाय के लोगों द्वारा कथित तौर पर बस पर पत्थरबाजी की गई.
क्यों कर रहे विरोध
दरअस्ल, कुकी समुदाय के लोग तब तक फ्री आवाजाही नहीं चाहते जब तक मणिपुर के पहाणी जिलों के लिए अलग प्रशासनिक व्यवस्था की मांग पूरी नहीं हो जाती.