जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां शनिवार (8 मार्च) कठुआ जिले के पहाड़ी इलाकों में स्थित एक झरने के पास तीन लापता नागरिकों के शव मिले. इनमें एक नाबालिग भी शामिल था. बताया जा रहा है कि ये लोग शुक्रवार रात से लापता थे, और उनके लापता होने के बाद सुरक्षा बलों ने खोज अभियान शुरू किया था. जहां शनिवार को ड्रोन की मदद से उनके शवों का पता चला.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कठुआ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने कहा, "हां, शव पहाड़ी इलाकों में पाए गए हैं, लेकिन यह साफ तस्वीर पाने में कुछ घंटे लग सकते हैं कि उनके साथ क्या हुआ. फिलहाल, पुलिस को परिवारवालों ने सूचित किया कि लापता नागरिकों के नाम दर्शन सिंह (40), योगेश सिंह (32) और वरुण सिंह (15) थे. इनकी गुमशुदगी के बाद पुलिस ने पूरी रात खोज अभियान चलाया था.
बीजेपी विधायक का सदन में सवाल
दरअसल, शुक्रवार (7 मार्च) को बीजेपी विधायक सतीश शर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान बिलावर के लोही मल्हार क्षेत्र में लापता नागरिकों का मुद्दा उठाया था. जहां उन्होंने विधानसभा में एक ऑर्डर प्वाइंट उठाते हुए सरकार से जवाब की मांग की. उन्होंने कहा था कि, "मैं आपको इन तीन लापता नागरिकों के बारे में सूचित करना चाहता हूं. हम सरकार से जवाब चाहते हैं. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने कहा कि प्रश्नकाल जारी है और इस मुद्दे को बाद में उठाने की सलाह दी.
इससे पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि, इससे पहले 16 फरवरी को बिलावर के कोहाग गांव में दो नागरिकों, शमशेर (37) और रोशन (45), के शव लकड़ी इकट्ठा करने गए थे, लेकिन वे मृत पाए गए. हालांकि, पुलिस को उनकी मौत के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.