menu-icon
India Daily

Election For Vice President: उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर होगा, चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल

भारत निर्वाचन आयोग ने भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 है और यदि आवश्यकता पड़ी तो मतदान की तिथि 9 सितंबर, 2025 रखी गई है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Election for vice president
Courtesy: Social Media

Election For Vice President: भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव 9 सितंबर 2025 को होंगे. चुनाव आयोग ने शुक्रवार यानी आज इसकी आधिकारिक घोषणा की. आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त रखी गई है. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी और 25 अगस्त नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी. मतदान और मतगणना दोनों 9 सितंबर को संपन्न होंगी.

यह उपचुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कराया जा रहा है. उन्होंने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. यह इस्तीफा संसद के मानसून सत्र के पहले दिन हुआ, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी.

दोनों सदनों के नामित सदस्य शामिल

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव संविधान के अनुच्छेद 66 के अंतर्गत होता है. चुनाव एक विशेष निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और नामित सदस्य शामिल होते हैं. यह चुनाव गोपनीय मतदान और आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत होता है. उपराष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए, उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए और वह राज्यसभा सदस्य बनने के योग्य होना चाहिए.

विपक्ष ने सवाल खड़े किए सवाल

धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे अचानक और रहस्यमयी बताते हुए केंद्र सरकार पर संवैधानिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह इस्तीफा कई सवालों को जन्म देता है जिनके उत्तर अभी नहीं मिले हैं.