Election For Vice President: भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए उपचुनाव 9 सितंबर 2025 को होंगे. चुनाव आयोग ने शुक्रवार यानी आज इसकी आधिकारिक घोषणा की. आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त रखी गई है. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी और 25 अगस्त नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी. मतदान और मतगणना दोनों 9 सितंबर को संपन्न होंगी.
यह उपचुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कराया जा रहा है. उन्होंने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था. यह इस्तीफा संसद के मानसून सत्र के पहले दिन हुआ, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी.
Election Commission of India announces schedule for the election of Vice President of India
Last date for nominations-August 21, 2025
Date of poll (if necessary)- September 9, 2025 pic.twitter.com/Ct6u3A9KpR— ANI (@ANI) August 1, 2025Also Read
- BSF Jawan Missing: साजिश या हादसा? अचानक गायब हुआ श्रीनगर मुख्यालय से BSF का ये जवान, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
- Video: मंत्री के चचेरे भाई ने पुलिसकर्मी को जड़ा था थप्पड़, जबरदस्ती घुसने से रोकने पर खोया आपा, अब हुई गिरफ्तारी
- Malegaon Blast Case: 'मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का था आदेश...', पूर्व ATS अधिकारी का दावा
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव संविधान के अनुच्छेद 66 के अंतर्गत होता है. चुनाव एक विशेष निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और नामित सदस्य शामिल होते हैं. यह चुनाव गोपनीय मतदान और आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत होता है. उपराष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए, उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए और वह राज्यसभा सदस्य बनने के योग्य होना चाहिए.
धनखड़ के इस्तीफे को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किए. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे अचानक और रहस्यमयी बताते हुए केंद्र सरकार पर संवैधानिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह इस्तीफा कई सवालों को जन्म देता है जिनके उत्तर अभी नहीं मिले हैं.