menu-icon
India Daily

Video: मंत्री के चचेरे भाई ने पुलिसकर्मी को जड़ा था थप्पड़, जबरदस्ती घुसने से रोकने पर खोया आपा, अब हुई गिरफ्तारी

Caught on Camera: आंध्र प्रदेश के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी के चचेरे भाई बोब्बाला मदन भूपाल रेड्डी ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Caught on Camera
Courtesy: Social Media

Caught on Camera: आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी के चचेरे भाई बोब्बाला मदन भूपाल रेड्डी ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया है. यह घटना 31 जुलाई 2025 को कोलिमीगुंडला मंडल में हुई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हंगामा मचा दिया.

कोलिमीगुंडला में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के उद्घाटन समारोह में सड़क और भवन मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी और धर्मस्व मंत्री अनम रामनारायण रेड्डी मौजूद थे. इस दौरान, आर्म्ड रिजर्व (एआर) कांस्टेबल जसवंत कुमार भीड़ प्रबंधन के लिए ड्यूटी पर तैनात थे. वायरल वीडियो के अनुसार, बोब्बाला मदन भूपाल रेड्डी ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसे कांस्टेबल ने रोक दिया. इससे नाराज होकर भूपाल रेड्डी ने कथित तौर पर कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज की और सार्वजनिक रूप से उन्हें थप्पड़ मार दिया. 

मंदिर उद्घाटन में पुलिसकर्मी को जड़ा था थप्पड़

सोशल मीडिय पर वायरल वीडियो के अनुसार, बोब्बाला मदन भूपाल रेड्डी ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की, जिसे कांस्टेबल ने रोक दिया. इससे नाराज होकर भूपाल रेड्डी ने कथित तौर पर कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज की और सार्वजनिक रूप से उन्हें थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद, जसवंत ने अपने सहयोगी कांस्टेबल के समर्थन में प्रतिक्रिया दी, लेकिन दूसरे पुलिसकर्मियों ने स्थिति को शांत कर दिया. इस घटना ने न केवल पुलिस बल में आक्रोश पैदा किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी व्यापक निंदा हुई.

कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी

कोलिमीगुंडला सर्कल इंस्पेक्टर मद्दिनेनी रमेश बाबू ने बताया कि कांस्टेबल जसवंत की शिकायत के आधार पर भूपाल रेड्डी के खिलाफ आईपीसी की धारा 132, 121(1), 126(2), और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया. ये धाराएं ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने और हमले से संबंधित हैं. शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 की सुबह, बोब्बाला मदन भूपाल रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया.